बसपा ने मारी बाजी: चुनावी तारीखों की घोषणा से पहले कांग्रेस-भाजपा को टक्कर देने के लिए इन सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने तारीख के ऐलान से पहले ही कई प्रदेश की कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। राजस्थान चुनावों के लिए बसपा ने अपने 5 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है।
जयपुर | Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में भले ही कांग्रेस-भाजपा चुनावी प्रचार में बहुत आगे निकल गई हो, लेकिन बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) (बसपा) ने अपने उम्मीदवारों के चयन के मामले में दोनों ही पार्टियों को पछाड़ दिया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने तारीख के ऐलान से पहले ही कई प्रदेश की कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
राजस्थान चुनावों के लिए बसपा ने अपने 5 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है।
बता दें कि बुधवार को 2 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। इससे पहले 27 जुलाई को 3 उम्मीवारों का ऐलान किया गया था।
बसपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने इन पांच उम्मीदारों के नामों सूची जारी कि जिसमें...
- करौली से रविंद्र मीणा,
- खेतड़ी से मनोज घुमरिया,
- धौलपुर शहर से रितेश शर्मा,
- भरतपुर के नगर से खुर्शीद अहमद,
- भरतपुर के नदबई से खेमकरण तौली।
बाबा ने बताया कि दूसरी लिस्ट के साथ ही पार्टी अब तक 5 प्रत्यशियों की घोषणा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बसपा राजस्थान की 200 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
इस बार हम सभी मापदंडों पर प्रत्याशी को पूरी तरह से परखकर के बाद ही चुनावी मैदान में उतार रहे हैं।
जैसे-जैसे प्रत्यशियों के नाम फाइनल होते जाएंगे। हम वैसे-वैसे उनके नामों की घोषणा भी करते जाएंगे।
हमारा मकसद है कि हमारे उम्मीदवारों को जनता के बीच रहने के साथ ही चुनावी तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके।
जानें बसपा के उम्मीदवारों के बारे में
रितेश शर्मा: धौलपुर से बसपा के प्रत्याशी बनाए गए नगर परिषद के पूर्व सभापति रितेश शर्मा राजाखेड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे अशोक शर्मा के चचेरे भाई और पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा के भतीजे हैं।
साल 2010 में रितेश शर्मा ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा के टिकट से सभापति का चुनाव लड़ा और सबसे ज्यादा वोटों से जीत की थी।
लेकिन साल 2018 के विधानसभा चुनावों से पहले ही भाजपा का दामन छोड़कर रितेश कांग्रेस में शामिल हो गए थे, बाद में इसी साल जून में उन्होंने बसपा के हाथी की सवारी शुरू कर दी।
खेमकरण तौली: भरतपुर के नदबई से उमीदवार बनाए गए खेमकरण तौली भरतपुर जिला प्रमुख रह चुके हैं।
साल 2018 में विधानसभा चुनावों में नदबई से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें बसपा के उम्मीदवार जोगिंदर सिंह अवाना हरा दिया था।
खुर्शीद अहमद: बसपा ने इस बार भरतपुर के नगर से खुर्शीद अहमद को चुनावी मैदान में उतारा है। बसपा ने नगर में पिछले चुनाव में वर्तमान विधायक वाजिब अली को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वे चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे।