फिर रख दी मांगें : सीएम गहलोत के बोलते ही लगे मोदी-मोदी की नारे, खुद पीएम ने लोगों को करवाया शांत

सीएम गहलोत के बोलते ही लगे मोदी-मोदी की नारे, खुद पीएम ने लोगों को करवाया शांत
Narendra Modi In Nathdwara
Ad

Highlights

नाथद्वारा में हुए प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में जब सीएम गहलोत ने अपना भाषण शुरू किया तो सभा स्थल पर मोदी-मोदी के लगने शुरू हो गए। नारेबाजी ऐसी हुई कि खुद मोदी को इशारा करके लोगों को मना करना पड़ा।

जयपुर | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को राजस्थान दौरे पर हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी ने एक साथ मंच शेयर किया। 

इस दौरान सीएम गहलोत ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि, मंच पर भाजपा-कांग्रेस का एक साथ होना लोकतंत्र की खूबसूरती है, लड़ाई तो केवल विचारधारा की है।

इसी के साथ सीएम गहलोत ने मंच पर से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इशारों-इशारों में कई संदेश भी दे दिए।  

सीएम गहलोत ने कहा कि अब राजस्थान गुजरात से आगे निकल गया है। 

सीएम गहलोत के बोलते ही लगे मोदी-मोदी की नारे

नाथद्वारा में हुए प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में जब सीएम गहलोत ने अपना भाषण शुरू किया तो सभा स्थल पर मोदी-मोदी के लगने शुरू हो गए। नारेबाजी ऐसी हुई कि खुद मोदी को इशारा करके लोगों को मना करना पड़ा।

पीएम मोदी के सामने रख दी कई मांगें

सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से कहा कि, मैं नहीं चाहूंगा कि कोई  लंबी-चौड़ी मांग आपके सामने रखूं। 

अब आप यहां पधारे हो तो आपकी उपस्थिति का लाभ लेकर मांग करूं। मैं चाहूंगा कि आप रोड्स, कम्युनिकेशन, शिक्षा, स्वास्थ्य और ईआरसीपी के लिए भी कार्य करे।

आपने दौसा में ईआरसीपी को लेकर जो कहा था, आप उसी भावना से आगे बढ़ाएं और पीने का पानी लोगों को मिले तो उसमें आपकी भूमिका मिलें

इसी के साथ सीएम गहलोत ने रतलाम से डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा रेलवे लाइन की मांग करते हुए कहा कि और भी 3-4 काम हैं, जिसको मैं लिखूंगा और लिखकर भेजूंगा।

विपक्ष का होना चाहिए पूरा सम्मान 

इसी के साथ सीएम गहलोत ने कहा कि, यह लोकतंत्र की खासियत है कि आज यहां एक मंच पर सब बैठे हुए हैं। चाहे कांग्रेस हो, चाहे भाजपा हो। ऐसे मौके बहुत कम मिलते हैं।
आपका जो मैसेज है पक्ष हो या विपक्ष हो, सभी के लिए हो।  बिना पक्ष के तो विपक्ष ही नहीं होता। विपक्ष का भी पूरा सम्मान हो।

Must Read: टिकट के लिए आमने-सामने हो गए शादी के बंधन में बंधे हुए पति-पत्नी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :