T20: सुपर-8 में भारत से भिड़ेगा बांग्लादेश

भारत Vs बांग्लादेश, भारतीय टीम का सुपर-8 का दूसरा मुकाबला होगा |

भारत Vs बांग्लादेश

नई दिल्ली | आईसीसी टी20 (ICC T20) वर्ल्ड कप (world cup) 2024 के सुपर-8 में जगह बनाने वाली अंतिम टीम बांग्लादेश बनी है, जिसने ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बाद जगह पाई है |

बांग्लादेश ने सोमवार को हुए मुकाबले में नेपाल को 21 रनों से हराकर सुपर-8 में एंट्री (entry) मारी है | अब उसका सामना सुपर-8 के भारत से होगा, जहां वो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को कड़ी चुनौती देना चाहेगी |

भारत-बांग्लादेश का मैच कब और कहां होगा

भारत बनाम (Vs) बांग्लादेश का मुकाबला सुपर-8 में 22 जून होगा | ये भारतीय टीम का सुपर-8 का दूसरा मुकाबला होगा | ये मैच एंटीगुआ (antigua) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा | इस मैच में रोहित शर्मा की टक्कर नजमुल हुसैन शांतो से होने वाली है |

एंटीगुआ (antigua) की पिच बल्लेबाजों के लिए शानदार मानी जाती है | ऐसे में इस पिच पर भारतीय बल्लेबाज (Indian batsman) बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरते हुए नजर आएंगे |

साथ ही इस पिच पर स्पिनर्स (spinners) को भी मदद मिलती है | ऐसे में रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव बांग्लादेश के बल्लेबाजों को बैकफुट (back foot) पर ला सकते हैं |

ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों का सफर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज (group stage) में शानदार रहा, उनसे 4 में से 3 मैच खेले और तीनों में जीत हासिल की | भारत ने पहले आयरलैंड को 8 विकेट से हराया | इसके बाद पाकिस्तान को 6 रनों से मात दी |

तीसरे मैच में यूएसए (USA) को 7 विकेट से हाराया और चौथा मैच कनाडा (Canada) के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ गया | ऐसे में सुपर-8 में भारत का मनोबल काफी ऊंचा होगा |

बांग्लादेश की बात करें तो उसका प्रदर्शन ग्रुज स्टेज (group stage) में भारत के मुकाबले कमजोर रहा है | बांग्लादेश ने 4 मैचों में से 3 मैचों में जीत दर्ज की तो वहीं, उसे 1 मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है | अब सुपर-8 (super-8) में भारत और बांग्लादेश की टक्कर काफी दिलचस्प होने वाली है |