Highlights
टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का सबसे बड़ा रोड़ा बन रही श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने रौंद डाला है। जिसके चलते टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। श्रीलंका ने भारत की नैया पार लगा दी है। चौंकिए नहीं जनाब!
दरअसल, टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का सबसे बड़ा रोड़ा बन रही श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने रौंद डाला है।
जिसके चलते टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई हैं।
इस बार तो ये कहना भी गलत नहीं होगा कि, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर उसे मौजूदा समय में खेली जा रही बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो मैचों में धूल चटाई है।
वहीं अभी जारी चौथे और आखिरी मैच में भी टीम इंडिया ने कंगारुओं की मेहनत पर पानी फेर दिया है। भारतीय टीम के इसी जज्बे ने टीम को टेस्ट वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह दिलाई है।
फाइनल में कंगारुओं से भिड़ेगी टीम इंडिया
न्यूजीलैंड से हार कर श्रीलंका ने तो अपना फाइनल में पहुंचने का दावा खत्म कर दिया है। जिससे भारत का फाइनल टिकट कट गया है। ऐसे में अब टीम इंडिया टेस्ट वर्ल्ड कप चैंपियनशिप के फाइनल में भी कंगारुओं से मुकाबला करती दिखेगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। बता दें कि, टेस्ट वर्ल्ड कप चैंपियनशिप का यह दूसरा सीजन है।
टीम इंडिया इस चैंपियनशिप के पहले सीजन में भी फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की अगुआई में शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा के नेतृत्व में ही हाथ आजमाएगी।
बता दें कि, मैच के 5वें और अंतिम दिन सोमवार को यानि आज न्यूजीलैंड को जीत के लिए 257 रन और बनाने थे और श्रीलंका को कीवीयों के 9 विकेट झटकने थे। इसी दौरान बारिश ने मैच में खलल डाल दिया और कीवी टीम ने लक्ष्य को अंतिम गेंद पर 8 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
मैच के हीरो केन विलियम्सन रहे जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 121 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट के ताजा हालात
अगर बात की जाए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच की तो आज टेस्ट का अंतिम दिन है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने विराट कोहली और शुभमन गिल के शानदार शतकों की मदद से पहली पारी में 571 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर कंगारुओं की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
इसके बाद अब पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में टी टाईम तक 2 विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं और 67 रन की बढ़त हासिल कर ली है। ये टेस्ट ड्रॉ की ओर अग्रसर हो रहा है। टीम इंडिया ने पहले ही सीरीज के शुरूआती दो मुकाबले जीतकर 2-1 से अजेय बढ़त बना रखी है। ऐसे में टेस्ट के ड्रॉ होते ही सीरीज टीम इंडिया के नाम हो जाएगी।