ब्यावर: खान विभाग की टीम पर जानलेवा हमला: पूर्व सरपंच और ग्रामीणों ने इंजीनियर-महिला फोरमैन को पीटा, गाड़ियां तोड़ी

ब्यावर के अतीतमंड गांव में ड्रोन सर्वे करने पहुंची खान विभाग की टीम पर पूर्व सरपंच और ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया है।

symbolic image

ब्यावर | राजस्थान के ब्यावर जिले के अतीतमंड गांव में मंगलवार को खनन विभाग की टीम पर जानलेवा हमले का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। माइन धारकों का ड्रोन सर्वे करने पहुंची टीम को पूर्व सरपंच और स्थानीय ग्रामीणों ने घेरकर न केवल उनके साथ गाली-गलौज की, बल्कि इंजीनियर और महिला फोरमैन के साथ बेरहमी से मारपीट भी की। इस उपद्रव के दौरान ग्रामीणों ने टीम की गाड़ियों और ड्रोन पर पथराव कर उन्हें बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

सर्वे शुरू होते ही भड़का विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, खान विभाग की एक विशेष टीम अतीतमंड गांव में माइनिंग क्षेत्र का ड्रोन सर्वे करने के उद्देश्य से पहुंची थी। जैसे ही टीम ने अपनी तकनीकी प्रक्रिया शुरू की, निवर्तमान सरपंच दुष्यंत सिंह के नेतृत्व में कुछ ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध करना शुरू कर दिया। विभाग के अधिकारियों ने स्थिति को संभालने और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन पूर्व सरपंच और उनके समर्थकों ने टीम को चारों तरफ से घेर लिया और उन पर हमला बोल दिया।

महिला अधिकारी और इंजीनियर लहूलुहान

साकेत नगर थाना पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने वरिष्ठ माइनिंग फोरमैन अनिता वीर चंदानी और जोधपुर से आए इंजीनियर प्रितेश के साथ बदतमीजी की और उन पर हाथ उठाया। इस हमले में इंजीनियर प्रितेश के कान और कनपटी पर गंभीर चोटें आई हैं। जब टीम ने अपनी जान बचाने के लिए वहां से कार में बैठकर भागने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने पीछा करते हुए गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में सरकारी वाहन और इंजीनियर की निजी कार के शीशे चकनाचूर हो गए और सर्वे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा ड्रोन भी टूट गया।

अवैध खनन का विरोध और पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही साकेत नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। थाना प्रभारी जितेंद्र फौजदार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया है कि अवैध खनन से जुड़े लोग ड्रोन सर्वे नहीं होने देना चाहते थे। उन्हें डर था कि डिजिटल सर्वे से उनके अवैध कार्यों की पोल खुल जाएगी। इसी रंजिश के चलते ग्रामीणों को उकसाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया।

  • पुलिस ने मुख्य आरोपी निवर्तमान सरपंच दुष्यंत सिंह को हिरासत में ले लिया है।
  • घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

इस घटना के बाद से खनन विभाग के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। पुलिस ने क्षेत्र में तनाव को देखते हुए गश्त बढ़ा दी है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।