पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया: भीनमाल में फ्रेशर पार्टी के दौरान मुख्य अतिथि पर हमला

भीनमाल में फ्रेशर पार्टी के दौरान मुख्य अतिथि पर हमला
Ad

भीनमाल | धर्मपाल स्वामी पुत्र किशनलाल जाति स्वामी उम्र 26 साल निवासी मोटेर थाना पल्लू जिला हनुमानगढ हाल कार्यवाहक प्राचार्य जी.के. गोवाणी कॉलेज भीनमाल ने रिपोर्ट पेश की, कि दिनांक 21 सितम्बर 2024 को महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा था

जिसमे महाविद्यालय द्वारा आमंत्रित मुख्य अतिथि अपना उद्बोधन दे रहे थे उस वक्त 1. राजकुमार उर्फ राज, राजपाल विश्नोई पुत्र पुखराज (हापु की ढाणी, भालनी), 2. प्रविण कुमार पुत्र ईशराराम मेघवाल एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुख्य अतिथि के हाथों से माईक को छीनकर उनके साथ अमर्यादित आचरण किया गया। महाविद्यालय द्वारा आमंत्रित मुख्य अतिथि के साथ इस तरह का आचरण कर महाविद्यालय के राजकार्य में बाधा उत्पन्न की है, वगैरा रिपोर्ट पर धारा 132, 121(2), 133 भारतीय न्याय संहिता 2023 में मुकदमा संख्या 392/2024 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।


ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक, जालौर द्वारा प्रकरण की घटना को गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश फरमाने पर आवड़दान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालौर व अन्नराज राजपुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपर विजन में घेवराराम उ.नि.पु., थानाप्रभारी, पुलिस थाना भीनमाल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजपाल विश्नोई पुत्र पुखराज, जाति विश्नोई, निवासी हापु की ढाणी भालनी, पुलिस थाना बागोड़ा को कस्बा भीनमाल से दस्तयाब कर उपरोक्त प्रकरण में पुछताछ व अनुसंधान कर गिरफ्तार गया। दिगर अनुसंधान जारी है।


कार्यवाही पुलिस टीमः-
1. घेवर राम उपनि० थानाप्रभारी, 2. गनी मोहम्मद उनि०, 3. वजाराम हैडकानि. 376, 4. प्रकाश भादु कानि. 342, 5. ओमप्रकाश कानि. 342, 6. दिनेश कुमार कानि. 1122, 7. शिवकरण कानि. ड्राईवर 57 पुलिस थाना भीनमाल

Must Read: राज्य में बाल विवाह की रोकथाम के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय की पालना करे : मुख्य सचिव

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :