आनन-फानन में लगाई गई LED: शादी की रस्में बीच में रोक दूल्हे ने कर डाली पीएम मोदी के ’मन की बात’ सुनने की मांग
भीलवाड़ा में एक दूल्हे ने वैवाहिक कार्यक्रम के बीच अपनी शादी की रस्मों को छोड़कर पहले पीएम मोदी के मन की बात सुनी। जिसके बाद ही शादी की सभी रस्में संपन्न हुई।
भीलवाड़ा | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ’मन की बात’ कार्यक्रम देशवासियों के लिए एक मिसाल बनता जा रहा है। लोग अपने सबसे जरूरी कार्यों को भी ताक पर रखकर पीएम मोदी के मन की बात सुननते दिखाई दे रहे हैं।
ऐसे में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस बयान कोई भी गलत नहीं कहा जा सकता है जिसमें उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम भारत में हर व्यक्ति और हर व्यक्ति के मन की बात बन गया है।
ऐसा ही कुछ देखने को मिला भीलवाड़ा में। यहां एक दूल्हे ने वैवाहिक कार्यक्रम के बीच अपनी शादी की रस्मों को छोड़कर पहले पीएम मोदी के मन की बात सुनी।
जहां रविवार को प्रधानमंत्री मोदी की ’मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड था तो वहीं, पोरवाल परिवार का वैवाहिक।
भीलवाड़ा के एक निजी रिसॉर्ट में हुए वैवाहिक कार्यक्रम के बीच दूल्हे ने एक ऐसी मांग रख दी जिसे सुन सब चौंक गए।
दूल्हे ऋषभ ने कहा कि वे शादी की सभी रस्में बाद में निभाएंगे उन्हें पहले प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनना है।
दूल्हे की इस शर्त पर उसकी मांग के अनुसार, वैवाहिक स्थल पर तुंरत एलईडी की व्यवस्था की गई और दूल्हे ऋषभ व दुल्हन अंजलि सहित सभी रिश्तेदारों ने पीएम के मन की बात को सुना। जिसके बाद ही शादी की सभी रस्में संपन्न हुई।
सभी 99 एपिसोड देखे, नहीं किया एक भी मिस
शादी से पहले पीएम मोदी के मन की बात सुनने वाले दुल्हे ऋषभ ने कहा कि उन्होंने आज तक पीएम मोदी के ’मन की बात’ के किसी भी एपिसोड को मिस नहीं किया है।
उन्होंने कार्यक्रम के सभी 99 एपिसोड सुने हैं। उन्हें पीएम मोदी से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।
जिसके चलते उन्होंने अपनी शादी से पहले पीएम मोदी को सुनना उचित समझा और परिवार के साथ-साथ शादी में आए सभी रिश्तेदारों को भी मन की बात सुनने के लिए प्रेरित किया।
आपको बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम ’मन की बात’ ने अपने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं।
ऐसे में पूरे देश में प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया।