जयपुर में वैश्य समाज की महापंचायत: चुनावों में 35 टिकट और ईडब्ल्यूएस की सीमा 14 फीसदी करने की मांग 

चुनावों में 35 टिकट और ईडब्ल्यूएस की सीमा 14 फीसदी करने की मांग 
Ad

Highlights

समाज के हजारों लोगों ने एकजुट होकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों की ओर से समाज को 35 टिकट दिए जाने की मांग करते हुए ईडब्ल्यूएस आरक्षण 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी करने की मांग की है।

जयपुर ।| रविवार को राजधानी जयपुर में वैश्य महापंचायत का आयोजन हुआ। 

जिसमें समाज के हजारों लोगों ने एकजुट होकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों की ओर से समाज को 35 टिकट दिए जाने की मांग करते हुए ईडब्ल्यूएस आरक्षण 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी करने की मांग की है।

राजधानी जयपुर के वीटी रोड मानसरोवर स्थित ग्राउंड पर समाज की महापंचायत में हजारों लोगों का हुजूम उमड़ा। 

कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लोगों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई। 

वहीं, कार्यक्रम के बाद एक लाख लोगों के लिए भोजन का भी इंतेजाम किया गया। 

महापंचायत के आयोजक सदस्य ध्रुवदास अग्रवाल के अनुसार,  कार्यक्रम के लिए 3 मंच बनाए गए। तीनों मंच के सामने एक-एक डोम बनाया गया है। 

कार्यक्रम की व्यवस्था को संभालने के लिए 500 से अधिक वॉलिंटियर्स ने मोर्चा संभाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदीप मित्तल ने कहा कि हमारी राजस्थान में जितनी संख्या है, उसके आधार पर हमें कभी भी प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। 

हम इस महापंचायत के जरिए सभी पार्टियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि समाज को संख्या के आधार पर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में 30-35 टिकट दिए जाएं। 

समाज के व्यापारी वर्ग के लिए सरकार व्यापारी कल्याण आयोग का गठन करे। 

Must Read: REET पेपर लीक के आरोपी पाराशर और मीणा की प्रॉपर्टी कुर्क

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :