भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट: सिर्फ दो नामों का किया खुलासा
जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है।
आज सुबह भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी करते हुए दो सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है।
भाजपा ने इस सूची में टोडाभीम से रामनिवास मीना और शिव से स्वरूप सिंह को टिकट दिया है।
बता दें कि इससे पहले गुरूवार शाम को ही भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की थी। जिसमें 58 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था।
राजस्थान में बीजेपी ने 9 अक्टूबर को 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 7 सांसदों को मौका दिया गया था।
इसके बाद 21 अक्टूबर को दूसरी लिस्ट में जारी करते हुए 83 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी।
वहीं अगले दिन आज चौथी सूची में 2 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है।