चुनाव से पहले फिर फेरबदल: राजस्थान में 82 डिप्टी एसपी के ट्रांसफर, देखें पूरी List

राजस्थान में 82 डिप्टी एसपी के ट्रांसफर, देखें पूरी List
Ad

Highlights

सरकार ने रविवार को बड़ा कदम उठाते हुए 82 डिप्टी एसपी के तबादले कर दिए हैं। डीजीपी उमेश मिश्रा ने आज 82 डिप्टी एसपी अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए। 

जयपुर | Deputy SP Transfer: राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर से प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। 

सरकार ने रविवार को बड़ा कदम उठाते हुए 82 डिप्टी एसपी के तबादले कर दिए हैं। 

डीजीपी उमेश मिश्रा ने आज 82 डिप्टी एसपी अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए। 

पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से जारी की गई इस सूची में आदित्य पूनिया को सहायक पुलिस आयुक्त आमेर, जयपुर आयुक्तालय नियुक्त किया गया है। 

जबकि अजीत पाल को उप पुलिस अधीक्षक एससी-एसटी सैल सीकर लगाया गया है।

इनकों लगाया गया यहां

- आलोक कुमार सैनी को सहायक कमाण्डेंट, 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर।

- अमर सिंह को उप पुलिस अधीक्षक, सीआईडी एसएसबी सीआई यूनिट कोटा।

- बाबूलाल मीना को वृत्ताधिकारी धौलपुर ग्रामीण जिला धौलपुर।

- दर्जाराम बोस को वृत्ताधिकारी माण्डल जिला भीलवाड़ा।

- दीपक गर्ग को उप पुलिस अधीक्षक, रेंज सीआईडी एसएसबी मुख्यमंत्री सुरक्षा जयपुर।

- अनिल सारण को वृत्ताधिकारी रामसर जिला बाडमेर।

- अनूप सिंह को उप पुलिस अधीक्षक, एससी/एसटी सैल जिला कोटा शहर।

- अरविन्द विश्नोई को उप पुलिस अधीक्षक, सीआईडी, सीबी पुलिस मुख्यालय जयपुर।

image 2023 07 30T153206.353 | Sach Bedhadak

Must Read: करौली पहुंची दीया कुमारी, जयपुर में एबीवीपी ने किया विधानसभा कूच, पुलिस ने बरसाई लाठियां

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :