Highlights
शेखावटी के रहने वाले केसर सिंह जालोर, बांसवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर और कोटा के एसपी रहे हैं हालांकि अब ये पुलिस की सेवा से रिटायर्ड हो चुके हैं और अब राजनीति में आकर जनता की सेवा से जुड़ गए हैं।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के नेता बगावती तेवर दिखा रहे हैं।
ऐसे में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने बगावत करते हुए भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर ली है।
शनिवार को केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी केसर सिंह शेखावत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अरुणसिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई ।
पूर्व आईपीएस केसर सिंह शेखावत ने अपने कार्यकाल में 5 जिलों के एसपी की जिम्मेदारी संभाली है।
शेखावटी के रहने वाले केसर सिंह जालोर, बांसवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर और कोटा के एसपी रहे हैं।
धौलपुर में पोस्टिंग के दौरान चंबल के बीहड़ के डाकुओं में केसर सिंह का इतना खौफ था कि वे उनका नाम सुनकर ही कांप जाते थे।
अब केसर सिंह पुलिस की सेवा से रिटायर्ड हो चुके हैं और राजनीति में आकर जनता की सेवा से जुड़ गए हैं।
इन्होंने भी ज्वॉइन की भाजपा
कांग्रेस की जयपुर से पूर्व महापौर और लोकसभा प्रत्याशी रही ज्योति खंडेलवाल, कांग्रेस के पूर्व विधायक नन्दलाल पुनिया, पूर्व विधायक चंद्रशेखर वैद, पूर्व आईपीएस भीम सिंह बिका, लक्ष्मणगढ़ जिला परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह, डॉक्टर हरि सिंह मड़वा, छात्र नेता रविन्द्र सिंह भाटी, आप पार्टी के प्रवक्ता जयपाल सिंह, सांवरमल महरिया, ऑल इंडिया टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रवीं निदल, विष्णु प्रताप सिंह सहित करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा।
इन सब को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर भाजपा ज्वाइन कराई।