’भोले’ की दिवानी हुई ’सारा’: सारा अली खान पहुंची अमरनाथ धाम, यात्रा का वीडियो हो गया वायरल
एक्ट्रेस सारा अली खान भगवान शिव की भक्ति में ऐसी डूबी हैं कि अब शिव के दर्शन करने के लिए जम्मू कश्मीर में अमरनाथ धाम भी पहुंच गई हैं। सारा ने अपनी अमरनाथ यात्रा का एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुंबई | भोलेनाथ सबके नाथ... जिस पर रखा हाथ, हो गए ठाट... ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ भी देखने को मिल रहा है।
तभी तो एक्ट्रेस बार-बार भोलेनाथ भगवान शिव के दरबार में नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस सारा अली खान भगवान शिव की भक्ति में ऐसी डूबी हैं कि अब शिव के दर्शन करने के लिए जम्मू कश्मीर में अमरनाथ धाम भी पहुंच गई हैं।
सारा ने अपनी अमरनाथ यात्रा का एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक्ट्रेस सारा हाथ में लाठी लिए हुए पैदल ही अमरनाथ यात्रा करती दिख रही हैं।
सारा की भगवान शिव के प्रति ये भक्ति देखकर उनके फैंस भी बेहद खुश हैं।
पहले पहुंची थी बाबा महाकाल के दरबार में
गौरतलब है कि सारा को इससे पहले भगवान कालों के काल महाकाल के दरबार में देखा गया था।
जहां भी उन्होंने पूरे भक्ति भाव से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था।
अमरनाथ यात्रा का वीडियो वायरल
अब उनका अमरनाथ धाम से सामने आया वीडियो लगातार वायरल हो रहा है।
सारा यहां ब्लू ट्रेक सूट पहने हुए हैं औा गले में एक शॉल के अलावा लाल चुनरी भी डाल रखी है।
सारा भीड़ के बीच पैदल चलती हुई अमरनाथ की यात्रा करती दिखाई दे रही हैं। हालांकि सारा की सुरक्षा के लिए उनके साथ कुछ पुलिसकर्मी भी साथ में चलते दिख रहे हैं।
केदारनाथ भी जा चुकी हैं सारा
आपको बता दें कि सारा अली खान अमरनाथ, महाकालेश्वर से पहले भगवान शिव के दर्शन करने केदारनाथ भी पहुंच चुकी हैं।
तब उनकी फिल्म ’केदारनाथ’ की शूटिंग के दौरान सारा केदार बाबा के दरबार पहुंची थी। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत थे।
पिछले दिनों इस फिल्म में नजर आई थीं एक्ट्रेस
अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में आखिरी बार फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आई थीं।
इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ के पति देव विक्की कौशल थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था।
इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। जिससे फिल्म को अच्छा रेस्पॉन्स मिला था।