Mangal Dhillon Passed Away: एक्टर मंगल ढिल्लन का निधन, बुनियाद और जुनून के लिए हमेशा किया जायेगा याद

एक्टर मंगल ढिल्लन का निधन, बुनियाद और जुनून के लिए हमेशा किया जायेगा याद
Mangal Dhillon
Ad

Highlights

मंगल ढिल्लन पिछले कुछ सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे, जिसको लेकर उनका पंजाब के लुधियाना के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। ढिल्लन की तबीयत पिछले कुछ समय से ज्यादा खराब थी, जिसके चलते उन्होंने रविवार सुबह हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।

मुंबई | Mangal Dhillon Passed Away: अपनी एक्टिंग और बुलंद आवाज से छोटे से लेकर बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतने वाले दिग्गज कलाकार मंगल ढिल्लन का निधन हो गया है।

बॉलीवुड फिल्मों, टीवी सीरियलों से लेकर पंजाबी फिल्मों तक में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले मंगल ढिल्लन ने आज सुबह अंतिम सांस ली। ढिल्लन सिर्फ 64 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं।

वे पिछले कुछ सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे, जिसको लेकर उनका पंजाब के लुधियाना के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।

ढिल्लन की तबीयत पिछले कुछ समय से ज्यादा खराब थी, जिसके चलते उन्होंने रविवार सुबह हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया।

आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले ही सीरियल ’महाभारत’ में शकुनि मामा का किरदार निभाने वाले जाने-माने दिग्गज एक्टर गूफी पेंटल का भी निधन हो गया था। ऐसे में मनोरंजन जगत को ये दूसरा बड़ा झटका लगा है। 

बुनियाद और जुनून के लिए हमेशा किया जायेगा याद 

ढिल्लन एक एक्टर होने के साथ-साथ लेखक और फिल्म निर्देशक भी थे। 

मंगल ढिल्लों को टीवी सीरियल बुनियाद और जुनून के लिए हमेशा याद किया जायेगा।

1986 में आये सीरियल बुनियाद में उन्हें लुभया राम के रोल में देखा गया था। उन्होंने 1993 में जुनून में सुमेर राजवंश की भूमिका निभाई थी ।

उनके निधन से बॉलीवुड समेत पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। 

मनोरंजन जगत के कलाकार और उनके फैंस एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

यशपाल शर्मा ने की निधन की पुष्टि

टीवी के जाने-माने एक्टर यशपाल शर्मा ने अपने साथी कलाकार मंगल ढिल्लन के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि वे काफी  समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

उनका लुधियाना के कैंसर अस्पताल में इलाज चल रहा था।

फरीदकोट में एक पंजाबी परिवार में जन्मे मंगल ढिल्ल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई वहीं से पूरी की। 

इसके बाद पंजाब से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी की। 

एक्टिंग का शौक रखने वाले मंगल ढिल्ल ने दिल्ली और चंडीगढ़ के रंगमंच पर काम किया और अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की। 

उन्होंने कई मशहूर टीवी सीरियलों में अपनी एक्टिंग का लौहा मनवाया। मंगल ढिल्लन ने ढ़ेरों बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया।

मंगल ढिल्लन की कई फिल्में जिनमें ’खून भरी मांग’, जख्मी औरत, दयावान, भ्रष्टाचार, अकेला, विश्वात्मा, अम्बा, अकेला, जिंदगी एक जुआ, दलाल, साहिबान आदि हिट रही। इन फिल्मों में ढिल्लन की अदाकारी की काफी सराहना देखने को मिली। 

Must Read: बढ़ी लेखक मनोज मुंतशिर की मुसीबत, लखनऊ हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :