नाचते-गाते बारातियों में हड़कंप: दुल्हन को लेने जा रही बस रास्ते में ट्रेलर से भिड़ी, डेढ़ दर्जन घायल

सज-धज के तैयार होकर निकले बाराती हादसे के बाद खून में सन गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से निकाला और पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जैसे ही इस हादसे की जानकारी घायलों के परिवारजनों को लगी तो लोगों में हाहाकार मच गया। 

File Photo

बीकानेर | राजस्थान के बीकानेर में बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें डेढ़ दर्जन से ज्यादा बारातियों के घायल होने की खबर है।  सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, ये हादसा बीकानेर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में बीती रात को हुआ है। 

बारात की बस और ट्रेलर में हुई जोरदार भिड़ंत

बताया जा रहा है कि एक बारात की मिनी बस और ट्रेलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में करीब डेढ़ दर्जन बाराती घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, बज्जू के बांगड़सर के रहने वाले भागीराम के बेटे की शनिवार को शादी थी। जिसके लिए दूल्हा एक कार में और बाराती मिनी बस से नापासर जा रहे थे। 

बारातियों से भरी बस नापासर फांटा रिडमलसर के पास पहुंची ही थी कि अचानक एक पशु सामने आ जाने से उसकी एक ट्रेलर से  जोरदार भिड़ंत हो गई। 

इस हादसे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। कई बारातियों को गंभीर चोटें भी आई है।

नाचते-गाते बारातियों में मच गया हड़कंप

बताया जा रहा है कि, सभी बाराती बस में नाचते-गाते हुए जा रहे थे। तभी जोधपुर-जयपुर बाइपास पर सड़क पर अचानक पशु आ गया और वाहन ने अपना नियंत्रण खो दिया। 

जिससे बस और ट्रेलर टक्कर हो गई। हादसे के बाद बारातियों में चीख-पुकार मच गई। 

सज-धज के तैयार होकर निकले बाराती हादसे के बाद खून में सन गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से निकाला और पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।

जैसे ही इस हादसे की जानकारी घायलों के परिवारजनों को लगी तो लोगों में हाहाकार मच गया। 

परिजन अस्पताल पहुंचे और अपने-अपने लोगों की कुशलक्षेम जानने लगे। गनीमत ये रही की इस भीषण हादसे में किसी की जान नहीं गई और सभी कम या ज्यादा चोटिल होकर बच गए।