Highlights
राठौड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से सीएम अशोक गहलोत इस कदर प्रभावित हो गए कि उन्हें देर रात जागकर राहत की घोषणा करने पर मजबूर होना पड़ा। लेकिन ऐसी घोषणा से जनता झांसे में नहीं आने वाली है।
जयपुर | राजस्थान की राजनीति में बुधवार का दिन बेहद ही गरमाहट भरा रहा। भले ही पारे ने नरमी बनाए रखी हो, लेकिन सियासी पारा लगातार तपाता रहा।
पहले अजमेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर जमकर ताबड़तोड़ हमले किए और सियासी पारा सुलगा दिया।
तो वहीं सीएम अशोक गहलोत ने भड़के इस सियासी पारे पर कुछ राहत के छीटे डालते हुए बिजली दरों में राहत देने का काम किया।
लेकिन इसके बाद फिर से एक बार पारा चढ़ा और भाजपा ने प्रहार करते हुए सीएम गहलोत की इस राहत को जनता के साथ छलावा बताया।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत की देर रात की गई घोषणा के बाद ट्वीट कर जमकर निशाना साधा है।
पीएम मोदी के संबोधन से घबराए सीएम
राठौड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से सीएम अशोक गहलोत इस कदर प्रभावित हो गए कि उन्हें देर रात जागकर राहत की घोषणा करने पर मजबूर होना पड़ा।
लेकिन ऐसी घोषणा से जनता झांसे में नहीं आने वाली है।
उन्होंने कहा कि, हद है साढ़े 4 साल तक औसतन 55 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज उपभोक्ताओं से वसूलने वाली कांग्रेस सरकार 200 यूनिट तक फ्यूल सरचार्ज माफ करने की नौटंकी कर रही है।
घोषणावीर मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी, गजब की टाइमिंग है। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के ऊर्जावान संबोधन से आप इस कदर प्रभावित हो गये कि देर रात्रि में आपको राहत की घोषणा करने को मजबूर होना पड़ रहा है। साढ़े 4 सालों से जनता को लूटने के बाद अब चुनावी साल आते ही… https://t.co/R0jO38hpOn
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) May 31, 2023
जब उद्यमी हड़ताल पर हैं तो औद्योगिक इकाइयों का फ्यूल सरचार्ज माफ क्यों नहीं कर रहे।
घोषणाओं पर घोषणा करने से पहले उपभोक्ताओं को दी गई सब्सिडी के 15,180 करोड रुपए विद्युत कंपनियों को चुकाए।
बिजली के बिल में कटौती का फायदा जनता को तब मिलेगा जब बिजली आएगी।
बस जनता के साथ छलावा है
इसी के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी सीएम गहलोत को इस मामले पर आड़े हाथ लिया है। जोशी ने भी ट्वीट कर कहा कि....
क्या आज प्रधानमंत्री जी की ऐतिहासिक सभा से भयभीत हैं गहलोत जी?
गहलोत जी की सरकार ने अब तक साढ़े 4 साल में ना तो किसानों का कर्जा माफ किया, न बेरोजगारों को भत्ता दिया। 100 यूनिट बिजली फ्री की जगह 100 अपराध कम करने की बात कहते तो हमारे प्रदेश की महिलाएं, बच्चे, दलित, आदिवासी सुरक्षित होते, युवाओं को भी राहत मिलती कि अब प्रदेश में पेपर लीक नहीं होंगे।
यह राहत नहीं, घोषणावीर की बस एक और चुनावी घोषणा मात्र है, जो कभी पूरी नहीं होगी, बस जनता के साथ छलावा है।
क्या आज प्रधानमंत्री जी की ऐतिहासिक सभा से भयभीत हैं गहलोत जी?
— C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) May 31, 2023
गहलोत जी की सरकार ने अब तक साढ़े 4 साल में ना तो किसानों का कर्जा माफ किया, न बेरोजगारों को भत्ता दिया। 100 यूनिट बिजली फ्री की जगह 100 अपराध कम करने की बात कहते तो हमारे ...