पंच गौरव कार्यक्रम का शुभारंभ: चूरू प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने की घोषणा
जयपुर । राज्य सरकार की अनुपम पहल के रूप में राज्य भर में शुरू किए गए पंच गौरव कार्यक्रम का चूरू में जिला स्तर पर नेचर पार्क में हुए कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा चूरू जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने शुभारंभ किया।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने पंच गौरव को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही डीओआईटी के आई स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा लगाई गई स्टार्ट अप प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा फिक्सिट गो सर्विसेज की वेबसाइट लॉन्च की॥ उन्होंने पंच गौरव फोग, ग्वारपाठा, एथलेटिक्स, लकड़ी के उत्पाद और सालासर बालाजी से जुड़े ब्रोशर का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की पहल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला अधिकारिता विभाग तथा जिला प्रशासन व पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे नशामुक्त चूरू अभियान के पोस्टर का विमोचन किया।
इस मौके पर चूरू प्रभारी मंत्री गहलोत ने कहा कि पंच गौरव राज्य सरकार का एक अनूठा नवाचार है, जो हर जिले की चुनिंदा गतिविधियों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि ये सब पंच गौरव इस जिले की पहचान हैं और एक तरह से हमारी परम्परा व संस्कृति से जुड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का संकल्प है कि हर जिले का विकास हो, हर सेक्टर को विकास का लाभ मिले। अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और राजस्थान हर सेक्टर में अग्रणी बने। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे।
चूरू विधायक हरलाल सहारण ने पंच गौरव कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के नवाचार राज्य को हर, फील्ड में आगे ले जा रहे हैं।
चूरू प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत ने कहा कि राज्य सरकार इस बात के लिए चिंतित है कि हर व्यक्ति का भला कैसे हो, कैसे हर व्यक्ति को विकास परियोजनाओं व जन कल्याणकारी योजनाओंका लाभ मिले। इसी दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दौरान जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला प्रमुख वंदना आर्य, एसपी जय यादव सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, नागरिक मौजूद रहे।