Highlights
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार 357 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि कोरोना से 11 लोगों की मौत भी हो गई है। अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 32 हजार 814 हो गई है।
नई दिल्ली | भारत में फिर से कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता दिख रहा है।
पिछली साल के अंत में कम हुए कोरोना के मरीज अब एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं।
इसका सबसे बड़ा प्रमुख कारण ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट एक्सबी.1.16 को माना जा रहा है जो लोगों में तेजी से फैल रहा है।
रोजाना बड़ी संख्या में सामने आ रहेे कोरोना के नए आंकड़ों से राज्यों से लेकर केन्द्र सरकार तक चिंतित है।
देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन 5 हजार से ज्यादा नए मामले रिकॉर्ड किए गए है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार 357 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि कोरोना से 11 लोगों की मौत भी हो गई है।
बता दें कि शनिवार को कोरोना के 6 हजार से अधिक ज्यादा मामले सामने आए थे।
तेजी से बढ़ते कोरोना के नए मामलों ने देशभर में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बड़ा दी है।
ऐसे में भारत में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 32 हजार 814 हो गई है।
हालांकि, पिछले 24 घंटे में 3 हजार 726 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जिसके चलते वर्तमान में रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है, जबकि दैनिक पॉजिटीविटी रेट 3.39 प्रतिशत है तो वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.54 फीसदी है।
राजस्थान में नहीं रूक रहा कोरोना का सितम
राजस्थान में कोरोना के लगातार नए मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो प्रदेश में 137 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।
जिसके चलते अब एक्टिव केस भी बढ़कर 496 हो गए हैं।
इस दौरान इनमें सबसे ज्यादा 46 कोरोना संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं।
राजसथान में अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1316612 हो गई है, इनमें से कुल 9666 मरीजों की मौत हो चुकी है।
देश में अब तक कोरोना की ताजा स्थिति
अब तक कुल कोरोना केस - 4 करोड़ 47 लाख 51 हजार 259
अब तक कुल मौतें - 5 लाख 30 हजार 954
अब तक कुल रिकवर - 4 करोड़ 41 लाख 92 हजार 837
अब कुल एक्टिव केस - 32 हजार 814
अब तक कुल कोरोना टीके की खुराक - 220.66 करोड़
बता दें कि देशभर में पिछले 24 घंटे में 1,57,894 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।