सचिन पायलट अपडेट : सचिन पायलट को लेकर फिर उलझी गुत्थी, पायलट ने आलाकमान का प्रस्ताव ठुकराया
सचिन पायलट के अनशन के बाद अब फायनली कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट पर सीरियस हो चुका है और ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि आज कल में ही सचिन पायलट पर कोई बड़ा फैसला कांग्रेस करने वाली है.
सचिन पायलट के अनशन के बाद अब फायनली कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट पर सीरियस हो चुका है और ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि आज-कल में ही सचिन पायलट पर कोई बड़ा फैसला कांग्रेस करने वाली है.
सचिन पायलट लगातार दिल्ली बने हुए है और कांग्रेस आलाकमान के संपर्क में है. खबर है कि आज मल्लिकार्जुन खरगे के घर हुई बैठक में सचिन पायलट पर लंबी चर्चा हुई. कुछ दिन पहले भी खरगे ने पायलट को लेकर दो प्लान कांग्रेस को सुझाए थे.
पहले प्लान के मुताबिक सचिन पायलट को AICC में महासचिव का पद दिया जाए जिसके लिए पायलट सहमत नही थे और दूसरे प्लान की माने तो प्रदेश कांग्रेस से गोविंद सिंह डोटासरा की जगह सचिन पायलट को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंप दी जाए जिसके लिए अशोक गहलोत सहमत नही है.
दिल्ली से आ रही जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट को कांग्रेस आलाकमान ने AICC में महासचिव का पद ऑफर किया है जिसके लिए पायलट ने आलाकमान को दो टूक मना कर दिया और कहा है कि उनकी रुचि राजस्थान की राजनीति में है.
पायलट के इस इनकार के बाद एक बार फिर से यह गुत्थी उलझ गईं है. इन सब के बीच खबर है कि आज शाम तक कांग्रेस आलाकमान कोई स्टेटमेंट जारी कर सचिन पायलट पर किसी बड़े फैसले का ऐलान कर सकता है.