Highlights
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज यानी शुक्रवार को कोरोना की स्थिति और तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई है। इसमें राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे।
नई दिल्ली | देश में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है। हर दिन कोरोना की दहशत बढ़ती जा रही है।
अगर अब भी सावधानी नहीं बरती गई तो देश में कोरोना की नई लहर आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज यानी शुक्रवार को कोरोना की स्थिति और तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई है। इसमें राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे।
देश में अब हर दिन कोरोना के नए मामलों की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। शुक्रवार यानि आज सामने आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में कोरोना वायरस के 6,050 नए मामले आने से हड़कंप मचा हुआ है। ये मामले बीते दिन से 13 फीसदी से भी ज्यादा है और 203 दिनों में सबसे अधिक मामले हैं।
कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा तेजी दिल्ली और केरल में देखी जा रही है। राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और यूपी मे में भी कोरोना के नए संक्रमित तेजी से बढ़ रहे हैं। राजस्थान में 100 मामले मिले है। अप्रैल में पहली बार एक दिन में कोरोना के 100 केस सामने आए हैं वहीं ,दो मरीजों की मौत भी हुई है।
डॉक्टर्स के मुताबिक नया वैरिएंट एक्सबीबी 1.16 की आर वैल्यू ज्यादा है। यानी इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले दूसरे व्यक्ति भी जल्दी संक्रमित हो रहे हैं।
यही नहीं, अब कोरोना लोगों की जान भी लेने लगा है। इस दौरान देश में कोरोना वायरस से 14 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,943 हो गई है।
यहां हुई मौतें
पिछले 24 घंटे में कोरोना से महाराष्ट्र में 3, कर्नाटक और राजस्थान 2-2, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, पंजाब और केरल में एक-एक एक मरीज की मौत हुई है।
लगातार मिल रहे नए संक्रमितों के चलते कोरोना के एक्टिव मामले भी बढ़कर 28,303 हो गए हैं। इस दौरान दैनिक सकारात्मकता दर 3.39 फीसदी और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.02 फीसदी दर्ज की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार कोरोना से बिगड़ रहे हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।
देश में अब तक कोरोना की ताजा स्थिति
अब तक कुल कोरोना केस - 4 करोड़ 47 लाख 45 हजार 104
अब तक कुल मौतें - 5 लाख 30 हजार 943
अब तक कुल रिकवर - 4 करोड़ 41 लाख 85 हजार 858
अब कुल एक्टिव केस - 28 हजार 303
अब तक कुल कोरोना टीके की खुराक - 220.66 करोड़