आखिर फूटा मायावती का गुस्सा: दलित लड़की से गैंगरेप और हत्या मामले में मायावती का बयान- राज्य सरकार के लिए अति शर्म की बात

दलित लड़की से गैंगरेप और हत्या मामले में मायावती का बयान- राज्य सरकार के लिए अति शर्म की बात
mayawati
Ad

Highlights

करौली जिले में हुई दलित छात्रा के साथ दरिंदगी और हत्या का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने भी दलित लड़की के साथ हुए इस कृत्य पर दुख जताते हुए गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

करौली |  Karauli Dalit Girl Murder Case: राजस्थान के करौली जिले में हुई दलित छात्रा के साथ दरिंदगी और हत्या का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। 

अब इस मामले में एक और बड़े नेता की एंट्री हो गई है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने भी दलित लड़की के साथ हुए इस कृत्य पर दुख जताते हुए गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

बता दें कि, दलित कॉलेज छात्रा का शव कुएं में मिलने से पूरे इलाके में बवाल मचा हुआ है। 

राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा समेत भाजपा के तमाम नेता छात्रा के परिजनों के साथ हिंडौन सिटी के राजकीय अस्पताल में डेरा डाले हुए हैं।

ऐसे में शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए अब आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा। 

लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा चर्चा बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर हो रही है। 

राजस्थान में हुई खौफनाक और दर्ददायी वारदात पर मायावती ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है। 

यूपी की पूर्व सीएम ने लिखा कि- राजस्थान में दलित उत्पीड़न/हत्या का मामला अति दुखद है और यह वहां की राज्य सरकार के लिए अति शर्म की बात है।

करौली जिले में घर में सोई हुई दलित बच्ची का अपहरण व हत्या करके एसिड से जली उसकी लाश को कुएं में फेंक दिया गया। 

इस सुनियोजित जातिवादी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है।

यही नहीं, मायावती ने इसके आगे कहा कि वैसे तो कांग्रेस या भाजपा जैसी अन्य पार्टियों की सरकारों से गरीबों, मजलूमों, दलितों, आदिवासियों और अति पिछड़ों की सुरक्षा व सम्मान की उम्मीद कतई नहीं की जा सकती।

फिर भी सरकार से मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।

गौरतलब है कि राजस्थान के करौली जिले में बदमाशों ने एक दलित लड़की का घर से अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया और गोली मार उसकी हत्या कर दी।

पहचान छिपाने के लिए दरिंदों ने उसके चहरे पर एसिड डालकर उसे कुएं में फेंक दिया।

Must Read: राजस्थान में कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार के रिक्त पद

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :