भाजपा ने सांसद उतार हार स्वीकार की: सीएम अशोक गहलोत ने बताया कब आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट

सीएम अशोक गहलोत ने बताया कब आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट
Ashok Gehlot
Ad

Highlights

चुनावी सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने को लेकर संकेत दे दिए हैं। 

जयपुर | प्रदेश में चल रही चुनावी सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने को लेकर संकेत दे दिए हैं। 

इसी के साथ सीएम गहलोत ने भाजपा की जारी हुई लिस्ट को लेकर भी जोरदार तंज कसा है। 

सीएम गहलोत ने आज दिल्ली में 10 जनपथ पहुंचे थे और वहां पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की थी। 

जिसमें राजस्थान चुनाव और कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची को लेकर दोनों के बीच करीब एक घंटे चर्चा हुई। हालांकि, गहलोत ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। 

उन्होंने कहा कि मैं जब भी दिल्ली आता हूं, उनसे शिष्टाचार मुलाकात करता हूं। उनसे शिष्टाचार मुलाकात करना हमारा फर्ज बनता है।

जब सीएम गहलोत वापस राजस्थान लौटने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस की लिस्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट अभी तो प्रोसेस है। 

मैं समझता हूं कि 18 अक्टूबर के आसपास पहली सूची आ सकती है, लेकिन, ये सब सीईसी की बैठक के बाद ही फाइनल होगा।

भाजपा पर जोरदार तंज, सांसद उतारकर हार स्वीकार कर ली

सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधाते हुए कहा कि बीजेपी ने तो 7 सांसद चुनाव में उतारकर पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही भाजपा ने भी सोमवार को अपने 41 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट का ऐलान कर दिया। जिसमें भाजपा ने सात सांसदों को विधायक का टिकट देकर मैदान में उतारा है। 

हमने काम से जीता है जनता का दिल, रिपीट होगी सरकार

मुख्यमंत्री गहलोत ने एक बार फिर से कांग्र्रेस सरकार रिपीट होने का दावा किया है। 

उन्होंने कहा कि इस बार जनता से हम अपील करेंगे कि हमें फिर से मौका दें। क्योंकि हमने राजस्थान में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है और इसके चलते हम सरकार रिपीट करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने काम से जनता का दिल जीता है। 

Must Read: जयपुर में आंखों में लाल मिर्च झोंककर सरेराह 10 लाख की लूट

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :