Rajasthan : सिरोही में आयुक्त स्तर के अधिकारी को लगाने की माँग को लेकर सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस पार्षदों (Congress Councilors) ने सिरोही (Sirohi) में स्थायी आयुक्त (Permanent Commissioner) की नियुक्ति की मांग को लेकर जिला कलेक्टर (District Collector) को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नगर परिषद (Nagar Parishad) की खराब स्थिति सुधारने पर जोर दिया।
सिरोही | आज कांग्रेस पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मिल कर सिरोही में स्थायी आयुक्त स्तर के अधिकारी को लगाने को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाक़ात की व नगर परिषद की ख़राब हालत को सुधारने के लिए स्थायी आयुक्त लगाने की माँग की पार्षद भरत धवल ने बताया कि पूर्व में भी आयुक्त की ज़िम्मेदारी माउंट के आयुक्त को दी गई थी जिन्हें सरकार ने एपीओ कर दिया है
उसके स्थान पर जिला कलेक्टर ने आरओ को चार्ज दिया है जो की माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के विपरीत है ऐसे में जिला कलेक्टर द्वारा जो आदेश निकाल कर चार्ज दिया गया है वो माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना है सिरोही में लंबे समय से स्थाई आयुक्त जी मांग चल रही है ऐसे में सिरोही में जल्द ही स्थायी आयुक्त लगाया जाए जिससे सिरोही शहर की स्तिथि में सुधार हो सके ।
इस अवसर पर पार्षद भरत धवल, मनोज राजपुरोहित, मारूफ हुसैन,प्रकाश डांगी, सुधांशु गौड, तेजाराम वाघेला, प्रवीण जाटोलिया, वसीम जयहिंद और एडवोकेट प्रकाश धवल, राष्टीय संयोजक एन स यू आई दशरथ सिंह नरूका, कुशल सिंह देवड़ा उपस्थित रहे।