उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू: कांग्रेस ने 21 अगस्त से मांगे आवेदन, जीताऊ उम्मीदवार को ही मौका
प्रदेश कांग्रेस ने चयन प्रक्रिया के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया। कार्यक्रम के मुताबिक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जो भी नेता उम्मीदवार बनने के इच्छुक हैं वे 21 से 23 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को आवेदन कर सकते हैं।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Election 2023) के लिए सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के चयन में जुटी हुई है।
एमपी-सीजी में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद राजस्थान भाजपा भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में लगी हुई है।
इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने तो उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू भी कर दी है।
बता दें कि, सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) बार-बार ये कहते दिख रहे हैं कि जो जीत सकता है उसे ही उम्मीदवार बनाया जाएगा। इसमें उम्र नहीं देखी जाएगी बल्कि उसकी जीतने की क्षमता को देखा जाएगा।
इसके लिए शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के वॉर रूम में प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक हुई जिसमें चयन प्रक्रिया के लिए कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया।
कार्यक्रम के मुताबिक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जो भी नेता उम्मीदवार बनने के इच्छुक हैं वे 21 से 23 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे में इन तीन दिनों तक इनकी बैठकें होगी।
पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Dotasra) ने प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्हें ये जानकारी है।
डोटासरा ने कहा कि 24 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी। जिसमें ब्लॉक स्तर से सारे आवेदन आएंगे।
कोई दावेदार सीधे भी जिला कांग्रेस में आवेदन कर सकता है।
कांग्रेस निकालेगी चुनावी यात्रा
वहीं दूसरी ओर, राज्य में चुनाव उम्मीदवारों के चयन के बीच कांग्रेस एक और बड़ा गेम खेलने जा रही है।
एक बार फिर से सत्ता में वापसी का दावा करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी की रणनीति के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से एक चुनावी यात्रा निकाली जाएगी।
यह यात्रा बस से निकाली जाएगी। इसके लिए बस को आधुनिक तरीके से तैयार किया जा रहा है।
हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हो पाई है, लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि इस यात्रा में पार्टी के कई बड़े नेता शिरकत करेंगे।