नामांकन दाखिल: महाराणा प्रताप के वंशज से मुकाबला करने के लिए सीपी जोशी ने भरी हुंकार
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से पर्चा भर दिया है। कभी राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जाने वाले सीपी जोशी इस सीट से 5 बार विधायक रह चुके हैं।
नाथद्वारा । राजस्थान में भाजपा के विश्वराज सिंह मेवाड़ और महाराणा प्रताप के वंशज से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस के सीपी जोशी ने हुंकार भर ली है।
शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से पर्चा भर दिया है।
कभी राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जाने वाले सीपी जोशी इस सीट से 5 बार विधायक रह चुके हैं।
इसी के साथ जोशी कांग्रेस के सबसे पॉवरफुल महासचिव भी रहे चुके थे।
भाजपा खेलती है राजपूत प्रत्याशी पर दांव
गौरतलब है कि नाथद्वारा उदयपुर से मात्र 45 किलोमीटर दूर है। जिसके चलते यहां उदयपुर की राजनीति का असर जमकर दिखाई देता है।
इस सीट पर 2.34 लाख वोटर हैं जिनमें सर्वाधिक संख्या करीब 80 हजार वोटर्स राजपूत कम्यूनिटी से हैं।
इसके चलते भाजपा इस सीट पर राजपूत प्रत्याशी पर ही दांव लगाती रही है। इसमें तीन बार भाजपा ने बाजी भी मारी है।
ऐसे में एक बार फिर बीजेपी ने इस सीट से महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ (Vishwaraj Singh Mewar) को मैदान में उतारा है।
बता दें कि महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ 17 अक्टूबर को ही बीजेपी में शामिल हुए थे । दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
6 नवंबर तक भरे जाएंगे नामांकन
आपको बता दें कि, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवंबर है।
प्रदेश में 25 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।