क्या ब्लू टिक लेंगे गहलोत : ट्वीटर ने अशोक गहलोत से छीन लिया ब्लू टिक लेकिन सचिन पायलट का अब भी बरक़रार, जानिए क्या कारण है

ट्वीटर ने अशोक गहलोत से छीन लिया ब्लू टिक लेकिन सचिन पायलट का अब भी बरक़रार, जानिए क्या कारण है
Ad

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित राजनीति के बहुत से दिग्गज अब ट्वीटर पर बिना ब्लू टिक के हो गए है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्वीटर हैंडल को अगर देखा जाए तो अब उनके ट्वीटर हैंडल पर ब्लू टिक नजर नहीं आ रहा है. 

लेकिन चर्चा इस बात की है कि सचिन पायलट का ब्लू टिक अभी तक बरकरार है. 

न केवल सीएम अशोक गहलोत बल्कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, अशोक चांदना सहित राजस्थान की सियासत के तमाम बड़े नाम अब ट्वीटर पर बिना ब्लू टिक के हो गए है. 

अगर भाजपा के नेताओं की भी बात करे तो राजस्थान भाजपा के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से भी अब ब्लू टिक गायब हो चुका है. राजस्थान भाजपा चीफ सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी अब बिना ब्लू टिक के ट्वीट कर रहे है.

लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का ब्लू टिक अभी तक बरक़रार है. 

क्यों गया गहलोत का ब्लू टिक और पायलट का बच गया 

चर्चा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सीएम अशोक गहलोत से ट्वीटर ने ब्लू टिक छीन लिया और सचिन पायलट का ब्लू टिक अभी तक बरकरार है. ट्वीटर की नई पॉलिसी के मुताबिक अब वेरिफाइड अकाउंट को भी ब्लू टिक के ट्वीटर की मेम्बरशिप लेनी होगी.

 ट्वीटर ने ऐलान किया था कि जिन वेरिफाइड अकाउंट के पास ब्लू टिक है उन्हें ट्वीटर अप्रैल में समाप्त करने जा रहा है. अब इन वेरिफाइड अकाउंट को ब्लू टिक जारी रखने के लिए ट्वीटर की मेम्बरशिप लेनी पड़ेगी.

अब सवाल है कि क्या अशोक गहलोत अपना ब्लू टिक बरक़रार रखने के लिए ट्वीटर की मेम्बरशिप लेंगे या फिर नहीं. 

Must Read: कमल के डिजाइन वाली साड़ी और केसरिया साफे में महिलाएं संभालेंगी जनसभा की कमान

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :