दौसा में सड़क हादसा: खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, कई घायल, गंभीर जयपुर रेफर

खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, कई घायल, गंभीर जयपुर रेफर
File Photo
Ad

Highlights

दौसा में पिकअप पलटने से हादसा हो गया, जिसमें खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु घायल हो गए।  ये हादसा दौसा में मनोहरपुर-कौथून नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात पिकअप के अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ। 

दौसा |  Dausa Road Accident: राजस्थान के दौसा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पिकअप पलटने से हादसा हो गया, जिसमें खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु घायल हो गए। 

 ये हादसा दौसा में मनोहरपुर-कौथून नेशनल हाईवे पर रविवार देर रात पिकअप के अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ। 

इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए। जिनमें 4 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, दौसा जिले में हुआ ये हादसा सैंथल थाना इलाके में चलाना बालाजी के पास हुआ बताया जा रहा है। 

पिकअप सवार सभी लोग सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। 

अचानक हुए हादसे के दौरान पिकअप सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। 

सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन 4 घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जयपुर रेफर किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, दौसा शहर व आसपास के गांवों के 10 से ज्यादा लोग खाटूश्यामजी के दर्शन करने के लिए खाटूधाम पहुंचे थे। 

रविवार रात वापस लौटते समय पिकअप चलाना बालाजी मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे की सूचना मिलते ही दौसा कोतवाली व सैंथल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया।

ये हुए घायल

- हरि सिंह निवासी छोटी दौसा, 
- सुरेश गुर्जर निवासी मोटलास, 
- बनेसिंह गुर्जर निवासी मोटलास,
- कजोड़मल खंडेलवाल निवासी घास मंडी दौसा, 
- सीताराम निवासी रेलवे स्टेशन के पास, 
- रामखिलाडी निवासी बड़ागांव दौसा,
- प्रभात माली निवासी बरकत स्टेच्यू।

Must Read: अशोक लाहोटी के समर्थन में उतरा वैश्य समाज, कहा- लाहोटी को टिकट नहीं तो भाजपा को वोट नहीं

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :