Rajasthan Politics: दिव्या मदेरणा का ट्वीट विस्फोट, खुद की सरकार को सिखा दिया कायदा
इन दिनों दिव्या जिस तरह की मुखरता से अपनी बात रख रही है उसे देखकर हर सियासी जानकर उनके आत्मविश्वास की तारीफ कर रहा है और मान रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद दिव्या मदेरणा का कद दिल्ली दरबार में बढ़ा है और वही कॉन्फिडेंस अब उनकी राजनीतिक गतिविधियों में दिख रहा है।
Jaipur | राजस्थान में चुनावी साल है और माहौल भी अब धीरे - धीरे जम रहा है। ऐसे में हर नेता की जुबान कितनी सेंटीमीटर खुल रही है इसके बहुत बड़े मायने है। विधायकों के इस्तीफे को लेकर चौतरफा घिरी कांग्रेस के बाकी के नेता जब अपनी जुबान सिले बैठे है ऐसे में कांग्रेस नेता और विधायक दिव्या मदेरणा ने ट्विटर पर बड़ा विस्फोट कर दिया है।
दिव्या का कॉन्फिडेंस क्या कह रहा है
दिव्या मदेरणा की बीते कुछ महीनों की गतिविधि को देखे तो उनका दिमाग में कुछ अलग ही खिचड़ी पक रही। उन्हे जब भी मौका मिल रहा है तब अपनी ही सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
ऐसे ही एक मौके को दिव्या ने फिर से लपक लिया है और अपने ट्विटर हैंडल से एक विस्फोट कर दिया है जो राजस्थान की सियासत में आज चर्चा का कारण है।
इन दिनों दिव्या जिस तरह की मुखरता से अपनी बात रख रही है उसे देखकर हर सियासी जानकर उनके आत्मविश्वास की तारीफ कर रहा है और मान रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद दिव्या मदेरणा का कद दिल्ली दरबार में बढ़ा है और वही कॉन्फिडेंस अब उनकी राजनीतिक गतिविधियों में दिख रहा है।
क्या विस्फोट कर दिया दिव्या ने
दरअसल आज सुबह दिव्या मदेरणा ने एक समाचार पत्र की खबर को पोस्ट करते हुए कांग्रेस के 81 विधायकों के इस्तीफे के मामले में लिखा कि "कायदे से इनका विधायक का इस्तीफा मंजूर होना चाहिए जो स्वेच्छा से दिया,कोर्ट में तारीख पर तारीख पड़ती है कांग्रेस की फजीहत होती है,एफिडेविट दिया जाता है कि छः ने इच्छा से दिए व 81 के इस्तीफ़े भी इन्होंने दिए व पाँच ने फोटोकॉपी दिए थे।पार्टी अनुशासन से चलती है यह मज़ाक़ किसने बनाया! "
विधायकों के इस्तीफे के मामले पर दिव्या का यह मुखर बयान उस वक्त आया है जब कांग्रेस के बाकी नेता जिनमें गोविंद सिंह डोटासरा, महेश जोशी से लेकर मीडिया में मुखर रहने वाले प्रताप सिंह खाचरियावास तक चुप्पी साध जाते है।