भूकंप से कांपा अजमेर: तेज धमाके के साथ महसूस हुए झटके, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दरार आने की खबर

अजमेर जिले में आज सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला दिया। मंगलवार सुबह स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में लगे लोग भूकंप के झटके आने से सहम गए। 

अजमेर | Earthquake in Ajmer : राजस्थान के अजमेर जिले में आज सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला दिया। 

मंगलवार सुबह स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में लगे लोग भूकंप के झटके आने से सहम गए। 

जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजकर 9 मिनिट पर जिले के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं।

बताया जा रहा है कि, अजमेर के भिनाय समेत नागोला, देवलिया कला, बांदनवाड़ा सहित आसपास कई इलाकों में लोगों ने तेज आवाज के साथ भूकंप के झटके महसूस किए।

जिसके चलते लोग डर कर घरों से बाहर दौड़ पड़े। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दरार आने की खबर

ये भी खबरें सामने आ रही है कि भूकंप के कारण भिनाय उपखंड में नागोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दीवारों पर दरारे आ गई है। जिससे कारण लोग सहमे हुए हैं।

21 जुलाई को कांपा था जयपुर 

आपको बता दें कि इससे पहले राजधानी जयपुर में 21 जुलाई को  भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

तब यहां सुबह 4 से साढ़े 4 बजे के बीच भूकंप के 5 झटके महसूस किए गए थे। 

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलोजी के अनुसार भूकंप का पहला और सबसे तेज झटका 4 बजकर 9 मिनट पर आया था। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 थी। 

इसके बाद दूसरा झटका 2.5, तीसरा झटका 3.1, चौथा झटका 3.4 और पांचवा 2.5 तीव्रता का लगा था।