किरोड़ी लाल मीणा ने फिर फोड़ा बम: कहा- RAS परीक्षा के साक्षात्कार पर लगे रोक, अगर सीएम गहलोत ने मान ली बात तो ...

कहा- RAS परीक्षा के साक्षात्कार पर लगे रोक, अगर सीएम गहलोत ने मान ली बात तो ...
kirodi lal meena
Ad

Highlights

आरएएस भर्ती परीक्षा में अनियमितताएं बरती गई हैं। इसलिए इसके साक्षात्कार को रोका जाए और इसकी सीबीआई से जांच करवाई जाएं। आरएएस भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार सोमवार यानि आज से शुरु हो रहे है।

जयपुर | राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने एक बार फिर से बम फोड़ दिया है। 

अब भाजपा सांसद ने मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आरएएस भर्ती परीक्षा 2021 के साक्षात्कार पर रोक लगाने की मांग की है। 

मीणा का कहना है कि आरएएस भर्ती परीक्षा में अनियमितताएं बरती गई हैं। इसलिए इसके साक्षात्कार को रोका जाए और इसकी सीबीआई से जांच करवाई जाएं।

आरएएस भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार सोमवार यानि आज से शुरु हो रहे है।

अगर अब सीएम अशोक गहलोत ने किरोड़ी लाल मीणा की ये मांग मान ली तो उन अभ्यर्थियों का क्या होगा जो यहां तक पहुंचे हैं। उनकी मेहनत पर तो पानी फिर जाएगा।

वहीं दूसरी ओर, ऐसे अभ्यर्थी भी है जो अपनी पूरी मेहनत के बावजूद इस लेवल तक नहीं पहुंच पाए है और उनका भी मानना है कि अगर परीक्षा में अनियमितताएं हुई हैं तो इसे रोकना ही चाहिए। 

सांसद मीणा ने रविवार को भाजपा मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में अनियमितताएं होने का आरोप लगाते हुए साक्षात्कार को रोकने की मांग की है और कहा कि अगर सरकार ऐसा करती है तो ये युवा अभ्यार्थियों के साथ धोखा होगा।

सरकार को आरएएस भर्ती परीक्षा 2018 और 2021 की सीबीआई से जांच करानी चाहिए।

मीणा का आरोप है कि आरपीएसएसी चेयरमैन ने ओटीएस से सेवानिवृत्त एक व्यक्ति को इसका हेड कार्डिनेटर बनाया। 

इनके पास मुख्य परीक्षा के पेपर तृतीय लोक प्रशासन विषय के यूनिट 2 की जांच करवाने की जिम्मेदारी थी।

उन्होंने कहा कि यह यूनिट 65 अंक की थी, लेकिन हेड कार्डिनेटर ने इसकी जांच विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों के बजाय निजी महाविद्यालयों के अनुभवनहीन शिक्षकों से करवाई। 

रीट में भी निजी लोगों को शामिल किया गया था। 

इस वजह से वहां भी गड़बड़ हुई, जिसका खमियाजा युवाओं को उठाना पड़ा। 

गौरतलब है कि, सांसद किरोड़ी लाल मीणा इससे पहले भी राजस्थान में हुए पेपर लीक मामले को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर चुके हैं। 

Must Read: कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का एससी आयोग अध्यक्ष पद से इस्तीफा, मानेसर में सचिन पायलट के साथ थे

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :