दिल्ली समेत कई जगहों पर लगे झटके: दिवाली की तैयारियों के बीच भूकंप से कांपे लोग

शनिवार को दोपहर बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके आने की खबरें हैं। 3 बजकर 36 मिनट पर उत्तरी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 आंकी गई है।

Earthquake

नई दिल्ली | दिवाली की तैयारियों में लगे लोगों को भूकंप ने एक बार फिर से हिला दिया है। 

शनिवार को दोपहर बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके आने की खबरें हैं। 

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को 3 बजकर 36 मिनट पर उत्तरी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था।

भूकंप के ये झटके मॉडल टाउन, नरेला, अलीपुर समेत आसपास के कई इलाकों में झटके महसूस किए गए हैं।

जिसके चलते दिवाली की तैयारियों में लगे लोगों में हड़कंप मच गया और सभी दहशत से घरों से बाहर दौड़ पड़े। 

हालांकि, इससे किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। 

गौरतलब है कि इससे पहले 6 नवंबर को भी दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड समेत कई जगहों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। तब इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 आंकी गई थी और इसका केंद्र नेपाल रहा था। 

आपको बता दें कि पिछले दिनों ही राजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 

क्यों आता है भूकंप ?
भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोटए माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।