सिरोही : साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में लगी आग

सिरोही | जिले के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर  दोपहर में एक बड़ी घटना टल गई. साबरमती-दौलतपुर एक्सप्रेस ट्रेन आबूरोड पर रुकी, उसी दौरान ट्रेन की कोच संख्या A-1 के एसी के पैनल में धुआं उठने लगा. धुआं उठने पर यात्रियों ने इसकी जानकारी अटेंडेंट और रेलवे के अधिकारियों को दी. जिसके बाद अटेंडेंट और रेलवे कर्मचारियों में ट्रेन में मौजूद फायर सिस्टम से आग पर काबू पाया. उधर घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया

रेलवे के अधिकारी सहित आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर नगरपालिका से दमकल वाहन को भी बुलाया गया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया | 

आग लगने और धुआं उठने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि साबरमती से दौलतपुर जा रही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी तो उसके एसी कोच से धुआं उठने लगा, जिस पर पर रेलवे कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर सिस्टम से आग पर काबू पाया और शॉर्ट सर्किट दुरुस्त करने के बाद ट्रेन को रवाना किया