प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़े: राजस्थान में यहां वोटिंग के दौरान पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

राजस्थान में यहां वोटिंग के दौरान पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा
Ad

Highlights

धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अब्दुलपुर गांव में मतदान के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरु कर दिया। 

धौलपुर | Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर वोटिंग जारी है। 

सुबह 7 बजे शुरू हुई वोटिंग को लेकर लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है। जिसके चलते दोपहर 3 बजे बाद तक प्रदेशभर में 55.63 फीसदी मतदान दर्ज हो चुका है। 

हालांकि, इस दौरान कुछ जगहों पर हंगामे की खबरे भी सामने आई हैं। धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अब्दुलपुर गांव में मतदान के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। 

विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरु कर दिया। 

जिसके चलते मतदान केंद्र पर हड़कंप मच गया और वहां मौजूद अन्य वोटर्स में भी अफरा-तफरी मच गई। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष के किसी भी व्यक्ति की हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

भाजपा प्रत्याशी गिर्राज सिंह मलिंगा और बीएसपी प्रत्याशी जसवंत सिंह गुर्जर के समर्थकों के बीच हंगामा

बताया जा रहा है कि अब्दुलपुर गांव में वोटिंग के दौरान फर्जी मतदान को लेकर बीएसपी प्रत्याशी जसवंत सिंह गुर्जर और भाजपा प्रत्याशी गिर्राज सिंह मलिंगा के समर्थक आपस में भीड़ गए। 

झगड़े की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को संभाला। 

बसई डांग थाना प्रभारी के अनुसार, थाना इलाके के रजई पोलिंग बूथ पर दो पक्ष फर्जी मतदान को लेकर आपस में उलझ गए थे। जिसे पुलिस ने शांत करवा दिया। अब मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक जारी है।

बता दें कि इस तहर और भी छिटपुट घटनाएं भी कई जगहों से सामने आई है।

राजधानी जयपुर में भी सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के सुशीलपुरा स्थित बूथ नंबर 157 पर बीजेपी कार्यकर्ता के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर डाली। जिस पर पुलिस ने तीन लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। 

Must Read: एक बार फिर से गिरफ्तार हुए डॉ किरोड़ीलाल मीणा, जानिए क्या है पूरा मामला

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :