मुझको राणा जी माफ करना...: भरतपुर में पूर्व पार्षद ने लांघी मर्यादा, स्टेज पर महिला डांसर के साथ अश्लीलता

भरतपुर के नगर तहसील की नगर पालिका के एक पूर्व पार्षद जिनका नाम सतीश मित्तल बताया जा रहा है वे एक डांसर के साथ मर्यादाओं को पार करते दिख रहे हैं।

भरतपुर |  मुझको राणा जी माफ करना... सांग चल पड़े तो कोई भी खुद को इस पर थिरकने से कैसे रोक सकता है।

लेकिन जब डांस मर्यादा में हो तो ठीक है लेकिन मर्यादा को भंग करे तो विवाद भी खड़ा हो जाता है।

राजस्थान में एक कुछ ऐसी तरह का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

राजस्थान के भरतपुर जिले का ये वीडियो काफी चर्चा में आ गया है। इस वीडियो में एक पूर्व पार्षद मंच पर एक महिला डांसर के साथ अश्लील हरकत करते दिखाई दे रहे हैं।

जानकार के अनुसार, भरतपुर के नगर तहसील की नगर पालिका के एक पूर्व पार्षद जिनका नाम सतीश मित्तल बताया जा रहा है वे एक डांसर के साथ मर्यादाओं को पार करते दिख रहे हैं।

सतीश मित्तल डांसर को नोट निकालकर दिखा रहे है और डांसर उनके सामने ठुमके लगा रही है। 

इस दौरान पूर्व पार्षद ने डांसर के साथ अश्लील हरकत भी की।

वहां मौजूद एक दर्शक ने अपने मोबाइल में इस पूरी घटना को कैद कर लिया। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो गया।

मंच पर जब ये सबकुछ चल रहा था उस दौरान वहां नगर पालिका, नगर के चेयरमैन और नगर पालिका ईओ भी मौजूद थे।

दरअसल, बुधवार को तहसील में नगर पालिका की ओर से वार्षिक कार्यक्रम रागिनी का आयोजन किया गया था। 

इस दौरान गीत-संगीत भी रखा गया था। यह कार्यक्रम बुधवार रात 10 बजे से शुरू हुआ था और गुरुवार तड़के 4 बजे तक चला। लेकिन इसमें कुछ ऐसा भी घटित हुआ जिसने नेताओं पर सवालियां निशान उठा दिया।

इस समारोह में हरियाणा की मशहूर महिला डांसर को भी बुलाया गया था। जिसमें डांसर फिल्मी गीतों पर जमकर थिरकी। 

इस कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ भी जमा हुई और खूब शोर-शराब हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भी खुद 50 साल के निर्दलीय पूर्व पार्षद सतीश मित्तल ही कर रहे थे। 

हालांकि, नगर पालिका की ओर से होने वाले इस कार्यक्रम का पूरा खर्चा सरकार के खाते में जाता है। कस्बे में नगर पालिका की ओर से आयोजित होने वाले श्रीराम रथयात्रा में पूर्व में भी रागिनी कार्यक्रम के दौरान अश्लील भाषा को लेकर मामला सामने आया था।

इस पर कस्बेवासियों ने रागिनी पार्टी पर भी अश्लील भाषा उपयोग करने का मामला दर्ज कराया था।