जोधपुर में बिस्वा बोले : कांग्रेस को करना होगा हिंदू का सम्मान, नहीं तो हम हिसाब बराबर कर देंगे

कांग्रेस को करना होगा हिंदू का सम्मान, नहीं तो हम हिसाब बराबर कर देंगे
Himanta Biswa Sarma
Ad

Highlights

असम के सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को भारत में राजनीति करनी है तो हिंदू का सम्मान करना होगा। वरना हम हिसाब बराबर कर देंगे। यह बात पक्की है।

जोधपुर | जोधपुर में भाजपा की तीसरी परिवर्तन यात्रा के समापन पर शामिल होने के लिए आए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने अशोक गहलोत सरकार के साथ ही गांधी परिवार पर भी जमकर निशाना साधा। 

असम सीएम हिमंत बिस्वा ने तो ये तक कह दिया कि एक बड़ा सा चंद्रयान बनाया जाए और सोनिया गांधी व राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को उसमें बैठकर चांद पर भेज दिया जाए। इससे हमारे देश की सारी समस्या एक ही बार में खत्म हो जाएगी। 

असम के मुख्यमंत्री बिस्वा शुक्रवार रात को जोधपुर के गांधी सागर मैदान में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन में बोल रहे थे।

असम के सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस को भारत में राजनीति करनी है तो हिंदू का सम्मान करना होगा। वरना हम हिसाब बराबर कर देंगे। यह बात पक्की है।

कांग्रेस के चंद्रयान पर दिए बयान पर वे बोले- कभी-कभी मैं सोचता हूं मोदी जी को बोलूं एक बड़ा सा चंद्रयान बनाएं और गांधी फैमिली को उसमें डाल चांद पर भेज दें।

मोदी आए और बाबर साफ 

इसी के साथ बिस्वा ने कहा कि केंद्र में जब नरेन्‍द्र मोदी नहीं आए थे, तब तक अयोध्‍या में बाबर जिंदा रहा, लेकिन जैसे ही मोदी आए और बाबर साफ हो गया। 

असम और यूपी में जब से भाजपा की सरकार है वहां बाबर, औरंगजेब को एक जगह बैठा के रखा है, एक इंच भी हिलने नहीं दिया।

हिंदू को जिसने भी रुकवाने की कोशिश की उनको ही टक्कर लेना पड़ा और और भारत वर्ष में हिंदू के साथ अन्याय करके आपके लिए जीना संभव नहीं है यह बात समझ लो।

हिंदू हिसाब बराबर जरूर करना जानता है

इस दौरान उन्होंने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि अगर असम में इस तरह की घटना हो जाती तो हम पांच मिनट में हिसाब बराबर कर देते, लेकिन राजस्‍थान में पीड़ित परिवार की सुध तक नहीं ली जा रही है।

गौरतलब है कि असम सीएम बिस्वा ने जोधपुर में सभा को संबोधित करने से पहले गुरुवार दोपहर को ही कोटा के नयापुरा स्टेडियम में भी भाजपा की सभा को भी संबोधित किया था। यहां भी उन्होंने अपने आक्रामक तेवर दिखाए थे। 

Must Read: तेज धमाके के साथ महसूस हुए झटके, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दरार आने की खबर

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :