Highlights
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक रामेश्वर डूडी की हालत में फिलहाल कोई सुधार नहीं आया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जिसके बाद उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल से आज सुबह करीब 11 बजे मेदांता एयरलिफ्ट किया गया है।
जयपुर | Rameshwar Dudi Health Update: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक रामेश्वर डूडी की हालत में फिलहाल कोई सुधार नहीं आया है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जिसके बाद उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) से एयरलिफ्ट कर गुड़गांव के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) ले जाया गया है।
रामेश्वर डूडी का ब्रेन हेमरेज होने के बाद सवाई मानसिंह में अस्पताल में ऑपरेशन किया गया था और खून का क्लॉट हटाया गया था।
लेकिन 42 घंटे गुजर जाने के बाद भी उन्हें होश नहीं आया है और उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
जिसके बाद मंगलवार यानि आज सुबह करीब 11 बजे उन्हें एसएमएस अस्पताल से मेदांता एयरलिफ्ट किया गया है।
इस दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी भी उनके साथ रहे।
सीएम गहलोत दो बार अस्पताल पहुंचे डूडी से मिलने
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार देर रात डॉक्टरों व डूडी के परिवार के साथ चर्चा करने के बाद उन्हें मेदांता शिफ्ट करने का फैसला लिया था।
इससे पहले भी सीएम गहलोत रविवार को डूडी की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही उनसे मिलने मानसरोवर के अस्पताल पहुंचे थे।
इसके बाद सोमवार शाम को भी मुख्यमंत्री गहलोत डूडी से मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंचे थे और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।
रविवार को हुआ था ब्रेन हेमरेज
बता दें कि राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी को रविवार सुबह ब्रेन हेमरेज होने पर जयपुर के मानसरोवर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया था।
जहां से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एसएमएस अस्पताल शिफ्ट किया गया और यहां पर उनकी सर्जरी की गई थी।
सर्जरी को डॉक्टर्स ने सफल बताया था, लेकिन 42 घंटे बाद भी डूडी को होश नहीं आया है।
जिसके बाद अब उन्हें गुड़गाव के मेदांता में शिफ्ट किया गया है।
SMS से एयरपोर्ट तक ग्रीन कोरिडोर
रामेश्वर डूडी को एयरलिफ्ट करने के लिए आज सुबह सवाई मानसिंह अस्पताल से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक ग्रीन कोरिडोर बनाया गया और उन्हें एम्बुलेंस से एयरपोर्ट पहुंचाया गया।
इसके बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए मेदांता अस्पताल ले जाया गया।