भूल गए सियासी जंग: केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत की तारीफ कर दिया धन्यवाद, आमजन भी हैरान

अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी खेला करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की है और उन्हें आभार भी जताया है। शेखावत और गहलोत को तो एक-दूसरे का कट्टर प्रतिद्वंद्वी माना जाता रहा है। संजीवनी घोटाले को लेकर दोनों के बीच चल रहा शीतयुद्ध किसी से छिपा नहीं है। 

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत की तारीफ कर दिया धन्यवाद, आमजन भी हैरान

जोधपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा और कांग्रेस में गजब की जुगलबंदी देखने को मिल रही है। 

कभी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं उनके खिलाफ मोर्चा खोल चुके सचिन पायलट अपने ही नेता गहलोत को निशाने पर लेते हुए उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं बल्कि वसुंधरा राजे को बता रहे हैं।

इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी खेला करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की है और उन्हें आभार भी जताया है।

शेखावत और गहलोत को तो एक-दूसरे का कट्टर प्रतिद्वंद्वी माना जाता रहा है। संजीवनी घोटाले को लेकर दोनों के बीच चल रहा शीतयुद्ध किसी से छिपा नहीं है। 

ऐसे में राजस्थान की राजनीति में चल रही ऐसी जुगलबंदी से राजनीतिक जगत ही नहीं बल्कि प्रदेश की जनता भी हैरान है।

क्यूं की शेखावत ने गहलोत की तारीफ ?

दरअसल, गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत के साथ इन दिनों चल रही तनातनी के बीच बड़ा दिल दिखाते हुए जोधपुर में सूरसागर-घोड़ाघाटी से मेहरानगढ़ की सड़क का नाम राव जोधाजी के नाम पर रखने को लेकर उनका आभार जताया है।

शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए एक ट्वीट के जरिए उन्हें धन्यवाद दिया है।

शेखावत ने ट्वीट में लिखा कि- ’मेरे अनुरोध पर सूरसागर-घोड़ाघाटी से मेहरानगढ़ की सड़क को जोधपुर नगर के संस्थापक राव जोधाजी का नाम देने के लिए आदरणीय गहलोत जी का हृदय से आभार’।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि 9 मई को पत्र लिखकर मेरे द्वारा किए गए अनुरोध पर आपने नवनिर्मित सड़क का नाम राव जोधा जी मार्ग रखकर जोधपुरवासियों को सौगात दी है। मैं आपको हृदय की गहराइयों से आभार व धन्यवाद प्रेषित करता हूं। 

शेखावत ने क्या लिखा पत्र में ?

आपको ये भी बता दें कि, 9 मई को केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि 12 मई को हमारे अपने जोधपुर का स्थापना दिवस है जिसने हम सबको पहचान दी है, लेकिन अभी तक जोधपुर के संस्थापक राव जोधा जी के नाम से शहर में कोई मार्ग या चौक-चौराया नहीं है।

मेरा आपसे आग्रह है घोड़ाघाटी से मेहरानगढ़ दुर्ग की ओर जाने वाली नवनिर्मित सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया जाए।

ऐसे में सीएम गहलोत ने भी अपना बड़ा दिल दिखाया और कितनी भी सियासी जंग हो, लेकिन शेखावत की मांग को पूरा करते हुए सभी को हैरान कर दिया।