शेखावत की तारीफ ने कइयों को किया निराश: गजेन्द्रसिंह शेखावत की राजस्थान में जेड सिक्योरिटी और संसद में पीएम की तारीफ ने राजस्थान में कइयों को निराश किया है

IB की ओर से शेखावत पर खतरे के आंकलन की रिपोर्ट बाद केंद्र ने राजस्थान में उनको  Z कैटेगरी की सुरक्षा दी है

गजेन्द्रसिंह शेखावत

जयपुर | राजस्थान में एक तबका यह दावा कर रहा था कि मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में जल शक्ति गजेन्द्रसिंह शेखावत की जिम्मेदारी बदली जा सकती है। कहा जा रहा था कि मोदी गजेन्द्रसिंह शेखावत के काम से संतुष्ट नहीं है। परन्तु एक दिन पहले केन्द्र सरकार की ओर से उन्हें जेड सुरक्षा दिए जाने और आज राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्री के काम की तारीफ करके उनके मुंह बंद कर दिए हैं। 

दरअसल गजेन्द्रसिंह शेखावत कहीं राजस्थान की राजनीति में विकल्प के रूप में उभर कर न आ जाएं इसलिए एक कैम्पेन चल रहा है। उस कैम्पेन के ठेकेदारों का यह दावा है कि मोदी कैबिनेट के विस्तार में गजेन्द्रसिंह शेखावत को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

परन्तु एक दिन पहले उनकी सिक्योरिटी को जेड श्रेणी करके यह साफ किया है कि केन्द्र सरकार की नजर में शेखावत की अहमियत है। यही नहीं आज राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि तीन करोड़ घरों तक जो नल से जल पहुंचता था मोदी सरकार में वह 11 करोड़ घरों तक पहुंच रहा है।

PM मोदी ने राज्यसभा में कहा कि यह बहुत पुरानी बात नहीं है, आज से सिर्फ तीन-चार साल पहले केवल 3 करोड़ घरों में नल लगे थे और अब 11 करोड़ घरों को नल से स्वच्छ जल मिल रहा है। आज जिस द्रुत गति से विकास हो रहा है कांग्रेस के आंकड़े उसके सामने टिक नहीं पा रहे हैं। ऐसे में अब शेखावत के विरोधी गुट राजस्थान में नए पैंतरे की तलाश में जुटे हैं।