BJP से बागी होकर जेजेपी से लड़ रहे चुनाव: प्रत्याशी आशुतोष झालानी पर जानलेवा हमला, पेट्रोल डाल कार को लगाई आग, चेहरा और कमर झुलसा

प्रत्याशी आशुतोष झालानी पर जानलेवा हमला, पेट्रोल डाल कार को लगाई आग, चेहरा और कमर झुलसा
Ad

Highlights

प्रत्याशी आशुतोष झालानी की कार पर पहले पेट्रोल फेंका और फिर कार को आग लगा दी गई। आग लगने से उसमें सवार लोगों में हडकंप मच गया। कार सवार लोग तुरंत कार से बाहर निकले और जान बचाकर भागे। 

दौसा | राजस्थान में चल रहे सियासी महासंग्राम के बीच दौसा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। 

यहां एक प्रत्याशी पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें वे गंभीर घायल हो गए हैं। 

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, दौसा जिले से देर रात महुवा विधानसभा सीट से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के प्रत्याशी पर जानलेवा हमला हुआ है। 

बताया जा रहा है कि प्रत्याशी आशुतोष झालानी (Ashutosh Jhalani) अपने कुछ समर्थकों के साथ अपनी कार में सवार थे। 

इस दौरान रात करीब एक बजे वे मंडावर थाना इलाके में स्थित गांव एदलपुर की ओर से गुजर रहे थे। तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि हमलावरों ने प्रत्याशी झालानी की कार पर पहले पेट्रोल फेंका और फिर कार को आग लगा दी गई। 

आग लगने से उसमें सवार लोगों में हडकंप मच गया। कार सवार लोग तुरंत कार से बाहर निकले और जान बचाकर भागे। 

इस वारदात में प्रत्याशी झालानी के कपड़ों में आग लग गई। ऐसे में उनके कपड़े फाड़ दिए गए, लेकिन उनका चेहरा और कमर झुलस गया। 

बाद में हमले सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हांलाकि देर रात तक इस मामले में किसी को अरेस्ट नहीं किया गया। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

हमले की घटना को लेकर दौसा जिले की मंडावर थाना पुलिस जांच कर रही है।

जननायक जनता पार्टी से हैं प्रत्याशी 

बता दें कि टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से बागी हुए आशुतोष झालानी अब जननायक जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। 

पार्टी ने उन्हें महवा विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया है। 

भाजपा से टिकट मांग रहे झालानी का पार्टी ने टिकट काट दिया था। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर अपनी नाराजगी जताई थी। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश हुड़ला के काफिले पर भी जानलेवा हुआ था। जिसमें उनकी गाड़ी को नुकसान हुआ था और हुड़ला को भी चोटें आई थीं।

भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह अवाना ( Jogendra Singh Awana) के काफिले पर भी हमला हुआ था। कुछ अज्ञात लोगों ने उनके काफिले में चल रही गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। 

Must Read: सीएम गहलोत के बोलते ही लगे मोदी-मोदी की नारे, खुद पीएम ने लोगों को करवाया शांत

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :