रेप पर राजनीति: सीएम बोले- रेप की घटनाओं में भाजपा के लोग, शेखावत का पलटवार- ये बेशर्मी की इंतेहा... हम आपको बेनकाब करेंगे

सीएम बोले- रेप की घटनाओं में भाजपा के लोग, शेखावत का पलटवार- ये बेशर्मी की इंतेहा... हम आपको बेनकाब करेंगे
Ad

Highlights

करौली जिले के बाद जोधपुर में सामने आई गैंगरेप की वारदात के बाद सीएम अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच बयानबाजी के तीर तरकश छोड़ चुके हैं। 

जयपुर | राजस्थान में लगातार बढ़ रहे महिला अपराध और अत्याचारों पर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने हो गए हैं।

करौली जिले के बाद जोधपुर में सामने आई गैंगरेप की वारदात के बाद सीएम अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच बयानबाजी के तीर तरकश छोड़ चुके हैं। 

दोनों नेता एक-दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं। 

सीएम गहलोत का हमला- रेप की घटनाओं में भाजपा के लोगों की सहभागिता

सीएम गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि रेप की घटनाएं कलंक हैं, लेकिन भाजपा नेता ऐसी घटनाओं की निंदा करने के बजाए सरकार पर ही झूठे आरोप लगाने शुरू कर देते हैं।

जोधपुर और यूपी के दतिया में हुई रेप की घटनाओं में भाजपा के लोगों की ही सहभागिता की खबरें सामने आ रही हैं। 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन घटनाओं पर मौन साधे रहे और जयपुर में हुए कार्यक्रम में इनकी निंदा तक नहीं की।

ये सब महिला सुरक्षा पर भाजपा की गंभीरता का परिचायक है। 

शेखावत का पलटवार- शर्म से डूब मरने के बजाए भाजपा से पूछ रहे हैं ?

सीएम गहलोत के इस बयान से भड़के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी गहलोत को निशाने पर लिया है।

मंत्री शेखावत ने सीएम गहलोत पर पलटवार करते हुए कहा है कि दलित बेटी का रेप आपके राज में आपके घर में हो गया।

फिर भी शर्म से डूब मरने के बजाए भाजपा से पूछ रहे है कि आपकी अक्षमता और नाकामी पर बीजेपी चुप क्यों है ?

ये बेशर्मी की इंतेहा है। भाजपा चुप नहीं हैं... हम आपको बेनकाब करेंगे। 

वहीं दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को जयपुर में हुई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा को पूर्णतया विफल बताया है। 

डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की जनता ने भाजपा नेताओं से दूरी बना ली है। इसलिए भाजपा के केंद्रीय नेताओं की रैली में भी आना पसंद नहीं करते हैं। 

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता राजस्थान में आकर झूठे तथ्य एवं असत्य बातें कह कर जनता को भ्रमित करना चाहते हैं। 

लेकिन अब राजस्थान की जनता भाजपा नेताओं की असलियत पहचान चुकी है। 

Must Read: राजस्थान भाजपा संगठन में बड़े बदलाव, चुनावों के लिए इन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :