सियासत का ट्विटर वार: गोविन्द सिंह डोटासरा और राजेन्द्र राठौड़ आपस में भिड़े, राठौड़ ने कहा कि चूरू की धरती नाथ का बाड़ा नहीं है

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पर अपने ट्विटर हैंडल से जबरदस्त हमला कर दिया जिसके पलटवार में राजेन्द्र राठौड़ ने उन्हें नाथी का बाड़ा याद दिला दिया.

govind singh dotasara

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पर अपने ट्विटर हैंडल से जबरदस्त हमला कर दिया जिसके पलटवार में राजेन्द्र राठौड़ ने उन्हें नाथी का बाड़ा याद दिला दिया.

देखते ही देखते दोनों नेताओं के बीच छिड़ी इस ट्विटर जंग में उनके समर्थक भी कूद गए और पक्ष विपक्ष में प्रतिक्रियाओ की बाढ़ आ गई. 

गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज एक ट्वीट के जरिए राजेन्द्र राठौड़ को निशाना बनाया. मामला एक वीडियो को लेकर था जो अजय चौधरी नाम के ट्वीटर हैंडल से पोस्ट किया गया था.इस वीडियो में बाइक पर बैठे एक ट्रेफिक पुलिस वाले को लोगों ने घेर रखा है.

वीडियो में पुलिस वाला रो रहा है और शिकायत कर रहा है कि कोई व्यक्ति उन्हें मंत्री के नाम से परेशान कर रहा है और कह रहा है कि मंत्री जी की कोठी पर आ जाना. 

अजय चौधरी नाम के हैंडल से पोस्ट हुए इस वीडियो को चूरू का बताया जा रहा है इसलिए गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजेन्द्र राठौड़ को निशाना बनाते हुए लिखा कि- 

राजेंद्र राठौड़ साहब, चूरू की जनता व पुलिसवालों को डरा-धमकाकर चुनाव जीतोगे क्या? कानून के रखवालों पर ज़ुल्म करके क्या संदेश देना चाहते हो आप? 

कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से अपनी कोठी बुलवाने की बजाय आपको चाहिए कि अपने उदंड कार्यकर्ताओं के कान पकड़ के थाने लाओ।

चूरू नाथी का बाड़ा नहीं है 

डोटासरा के इस हमले के बाद नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भी डोटासरा पर बड़ा पलटवार कर दिया और लिखा कि- 

डोटासरा जी, यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। मैं स्वयं इस मामले की जानकारी ले रहा हूं कि पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यव्हार की घटना कब व किसके द्वारा कारित की गई। चूरू की धरती नाथी का बाड़ा नहीं है। पुलिसकर्मियों का सम्मान करना चूरू की परम्परा रही है।