दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हादसा: राजस्थान रोडवेज बस नहर में गिरी, कई लोग घायल

राजस्थान रोडवेज बस नहर में गिरी, कई लोग घायल
Bus Accident
Ad

Highlights

आज सुबह हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कसौला थानान्तर्गत दिल्ली-जयपुर हाइवे पर राजस्थान रोडवेज की दिल्ली जा रही बस के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस एक नहर में जा गिरी।

जयपुर | शुक्रवार सुबह राजस्थान रोडवेज की एक बस के साथ बड़ा हादसा हो गया। जयपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज की नहर में गिर गई।

ये हादसा हरियाणा के रेवाड़ी जिले में हुआ। जिसमें एक दर्जन यात्री घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कसौला थानान्तर्गत दिल्ली-जयपुर हाइवे पर राजस्थान रोडवेज की दिल्ली जा रही बस के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस एक नहर में जा गिरी।

इस हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। हालांकि, गनीमत ये रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कसौला थाना पुलिस और आस-पास के लोगों ने बस की सवारियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। 

जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। अब  पुलिस बस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

बस में सवार थे 40 से ज्यादा लोग

बताया जा रहा है कि राजस्थान रोडवेज की बस सुबह जयपुर से दिल्ली के लिए निकली थी। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे।

इसी दौरान दिल्ली-जयपुर हाइवे पर रेवाड़ी में कसौला थानान्तर्गत पड़ने वाले बाबा भारती ढाबा के पास बस के ड्राइवर ने अचानक संतुलन खो दिया और बस हाइवे के पास से गुजर रही नहर में गिर गई। 

भगवान का शुक्र रहा कि बस नहर में पूरी तरह से नीचे नहीं उतरी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। 

पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी हुई है। हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस बस के ड्राइवर से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Must Read: BJP के अभियान का आगाज, कहा- नवम्बर में गहलोत सरकार को दिखा देंगे बाहर का रास्ता

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :