आश्रित को 50 लाख की मांग: रेल हादसे पर हनुमान बेनीवाल ने खोला मोर्चा, कहा- नैतिकता बची है तो इस्तीफा दें रेल मंत्री

राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नागौर सांसद बेनीवाल ने इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को नकारा मंत्री बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।

Hanuman Beniwal

जयपुर | Odisha train collision: राजस्थान के नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

नागौर सांसद बेनीवाल ने इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को नकारा मंत्री बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।

गौरतबल है कि, ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 275 हो गई है। इनमें से 88 शवों की पहचान कर ली गई है।

इससे पहले मृतकों की संख्या 288 बताई गई थी। जिसे बाद में अपडेट किया गया है।

वहीं, हादसे में घायल हुए 1175 लोगों में से 793 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 

नैतिकता बची है तो इस्तीफा दें रेल मंत्री

रेल हादसे पर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने रेल मंत्री के साथ ही केन्द्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला है। 

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में जरा सी भी नैतिकता बची है तो इस अक्षम्य अपराध के लिए उन्हें अपने पद से त्याग पत्र देते हुए देश की जनता से यह कहते हुए माफी मांगनी चाहिए की वो अयोग्य, अकर्मण्य और नाकारा रेल मंत्री है। 

सुरक्षा कवच झूठा दावा

सांसद बेनीवाल ने कहा कि ट्रेनों को दुर्घटना से बचाने के लिए एक सुरक्षा कवच का विडियो जारी करके रेल को दुर्घटनाओं से बचाने का झूठा दावा किया गया है। 

जिस सुरक्षा कवच की बात रेल मंत्री ने पिछले महीनों में कही थी, क्या वो सुरक्षा कवच दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेनों में था। इसकी सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए। 

प्रत्येक मृतक के आश्रित को 50-50 लाख रुपए की मांग

इसी के साथ नागौर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि सुरक्षा कवच से रेलो में होने वाली दुर्घटनाओं में रोकथाम का झूठा दावा करने वाले रेल मंत्री को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए।

इसीा के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रत्येक मृतक के आश्रित को 50-50 लाख की आर्थिक सहायता देने और घायल को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता देने की भी मांग की है।