कोरोना विस्फोट: लखीमपुर खीरी में  स्कूल में 39 छात्राएं मिली पॉजिटिव, स्कूल से लेकर राज्य सरकार तक हड़कंप

लखीमपुर खीरी में  स्कूल में 39 छात्राएं मिली पॉजिटिव, स्कूल से लेकर राज्य सरकार तक हड़कंप
Corona
Ad

Highlights

किसान आंदोलन के दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी एक बार फिर से देश की सुर्खियों में छा गया है।  जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 39 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। 

लखीमपुर खीरी |  देश में करीब डेढ साल पहले किसान आंदोलन के दौरान सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी एक बार फिर से देश की सुर्खियों में छा गया है। 

यूपी के लखीमपुर खीरी में एक चिंताजनक खबर सामने आई है। यहां एक स्कूल में 39 छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाई गई है। जिसके बाद से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से पांव फेलाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते कई जिलों में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ने लगे हैं।

ऐसे में लखीमपुर खीरी से आई इस खबर ने राज्य सरकार की नींद उठा दी है।

जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 39 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। 

ऐसे में सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सभी कोरोना पॉजिटिव 39 छात्राओं के उचित इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश दिए हैं।

लखीमपुर खीरी में मिले ये नए कोरोना संक्रमित इस साल एक दिन में पूरे जिले में मिले सबसे ज्यादा मरीज हैं। 

लखीमपुर खीरी के सीएमओ डॉ. संतोष कुमार गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहले कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की एक छात्रा कोरोना से ग्रसित होना सामने आई थी। जिसके बाद छात्रा की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए 92 छात्राओं के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 39 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि, कोरोना से संक्रमित पाई गई सभी छात्राएं  ठीक हैं। अब सभी को क्वारंटाइन किया गया है।

आवासीय विद्यालय होने के चलते यहां कई कर्मचारी और शिक्षक भी रह रहे हैं। 

इस संबंध में सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता का कहना है कि, सभी छात्राओं के स्वास्थ्य पर हम नजर बनाए हुए हैं। ऐसे में किसी भी आपात स्थिति के लिए कस्तूरबा स्कूल में एक एम्बुलेंस भी तैनात की गई है। साथ ही मोतीपुर में एक मदर एंड चाइल्ड विंग को परिसर में किसी भी चिकित्सा आवश्यकता के लिए तैयार रखने को कहा गया है। 

Must Read: कर्नाटक में 24 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, इन्होंने पहली बार में ही मारी बाजी

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :