रोहित नहीं हार्दिक होंगे कप्तान : वनडे में कंगारुओं को चित करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कौन आया अंदर और कौन हुआ बाहर

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मैदान में दिखाई नहीं देंगे।कहा जा रहा है कि रोहित पारिवारिक कारणों के चलते वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में उपलब्ध नहीं होंगे। 

मुुंबई | IND vs AUS 1st ODI:  कंगारुओं में टेस्ट सीरीज में रूलाने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। 

इस वनडे सीरीज का पहला घमासान शुक्रवार यानि आज से शुरू होगा।

रोहित नहीं हार्दिक होंगे कप्तान
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम को हराकर सीरीज जीतने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे टीम में कप्तानी नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते टीम की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या संभालेंगे।

यह पहला मौका होगा जब हार्दिक दिग्गज खिलाड़ियों से भरी वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। 

वनडे मुकाबले में नहीं दिखेंगे रोहित शर्मा
आपको ये भी बता दें कि, भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मैदान में दिखाई नहीं देंगे।

कहा जा रहा है कि रोहित पारिवारिक कारणों के चलते वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में उपलब्ध नहीं होंगे। 

गिल-ईशान करेंगे ओपनिंग
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में अपने हुनर का लौहा मनवा चुके युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहले वनडे मैच में ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। 

इसके अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी वनडे सीरीज में चौके-छक्के लगाते दिखाई देंगे।

इसी के साथ एक बार फिर से विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को भी मौका दिया गया है। टेस्ट में वापसी के साथ ही अब रवींद्र जडेजा की वनडे में भी वापसी हो गई है।

इसके अलावा फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक भी मैदान में दिखाई दे सकते हैं।

कहां और कितने बजे शुरू होगा मैच
- शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे से 
- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 

कैसा रहेगा मौसम का हाल
मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मौसम परेशान करने वाला रह सकता है खासतौर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को।

वेदर रिपोर्ट पर नजर डाले तो मैच के समय मुंबई शहर का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

साथ ही आसमान पर हल्के बादल भी छाए रहेंगे। इस दौरान आर्द्रता 46 फीसदी रहेगी। से खिलाड़ियों को उमस का सामना करना पड़ सकता है।

टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव , केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवीन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।