IPL में चोटिल, WTC से बाहर: BCCI ने केएल राहुल की जगह इस दिग्गज को दी टीम में जगह, गायकवाड़-मुकेश कुमार-सूर्यकुमार के नामों का भी ऐलान

BCCI ने केएल राहुल की जगह इस दिग्गज को दी टीम में जगह, गायकवाड़-मुकेश कुमार-सूर्यकुमार के नामों का भी ऐलान
KL Rahul Injured
Ad

Highlights

फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल में केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। जिसके चलते उन्हें आईपीएल के बाकी बचे मैचों से ही नहीं बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से भी बाहर होना पड़ा रहा है।  BCCI ने केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर ईशान किशन को टीम इंडिया में शामिल करने का ऐलान कर दिया है। 

नई दिल्ली | कहते है न दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम उसी तरह से क्रिकेट में भी बॉल-बॉल पर लिखा है खेलने वाले का नाम.... 

जी हां, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल  (डब्ल्यूटीसी) में खेलना था केएल राहुल को लेकिन अब उनकी जगह खेलते दिखेंगे ईशान किशन।

दरअसल, फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल में केएल राहुल चोटिल हो गए हैं। जिसके चलते उन्हें आईपीएल के बाकी बचे मैचों से ही नहीं बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से भी बाहर होना पड़ा रहा है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है। 

इसी के साथ बीसीसीआई ने केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को टीम इंडिया में शामिल करने का ऐलान भी कर दिया है। 

यहीं नहीं, बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों के तौर पर रुतुराज गायकवाड़, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को नामों का भी ऐलान किया है। ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के लिए कूच करेंगे। 

भारतीय टीम आगामी 7 जून को इंग्लैंड के ’द ओवल’ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भिड़ेगी। 

केएल राहुल थे लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान 

बता दें कि आईपीएल में केएल राहुल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन चोटिल होने के बाद उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा है।

बैंगलोर के खिलाफ मैच में हो गए थे चोटिल

केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोट लगा बैठे थे।

इसके बाद वे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी मैदान में नहीं खेल पाए थे। 

ऐसे में टीम की कप्तानी का जिम्मा राहुल की जगह क्रुणाल पांड्या ने संभाला था।

करानी पड़ेगी सर्जरी

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर केएल राहुल की चोट को लेकर आधिकारिक बयान सामने आया है। 

जिसमें कहा गया है कि राहुल की चोट का स्कैन और कुछ टेस्ट कराने के बाद सामने आया कि उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। 

Must Read: टीम इंडिया के स्टार बॉलर बने पिता, एशिया कप बीच में छोड़कर पहुंचे मिलने

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :