वाह जावेद साहब वाह: लोग कह रहे है कि ये तो पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी

मसला और मुल्क जो भी हो चर्चा जावेद अख्तर की ही होती हैं। ना गीतों में ना गजलों में और बयानों में तो हरगिज ही जावेद अख्तर चुप नहीं बैठते। लेकिन जब भी बोलते है तो मानो सितम कर देते हैं

जावेद अख्तर

लोग कह रहे है कि ये तो पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी

मसला और मुल्क जो भी हो चर्चा जावेद अख्तर की ही होती हैं। ना गीतों में, ना गजलों में और बयानों में तो हरगिज ही जावेद अख्तर चुप नहीं बैठते। लेकिन जब भी बोलते हैं तो मानो सितम कर देते हैं। कोई उन्हे टुकड़े - टुकड़े गैंग का सपोर्टर का तगमा दे डालता है तो कभी कोई महजब के शीशे में फिट कर देता है।

मगर सब फसादों से बेपरवाह जावेद अख्तर ना तो बोलते थकते है और ना ही गाते।

अब सनी देओल बन गए है जावेद?
ना जाने कितनी ही फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने वाले जावेद अख्तर ने अबके एक ऐसी स्क्रिप्ट लिख डाली है कि पूरे मुल्क में उनका चर्चा हैं। चर्चा भी कोई हल्का - फुल्का नही बल्कि उन्हें गदर फिल्म का सनी देओल बना दिया है। कोई कह रहा है कि जावेद साहब तो पाकिस्तान जाकर सर्जिकल स्ट्राइक कर आए है तो किसी को उनमें गदर फिल्म में हैंडपंप उखाड़ते सनी देओल दिख गए। 

क्या स्क्रिप्ट लिख दी जावेद अख्तर में
दरअसल हुआ यह कि जावेद अख्तर मशहूर कवि फैज अहमद फैज कि शान में हुए एक फेस्टिवल में शिरकत करने पाकिस्तान गए और वहां जब बोलने का मौका लगा तो ऐसी लय पकड़ गए कि सरपट दौड़ती उनकी जुबान ने पाकिस्तान को चित्त कर दिया। चित्त भी ऐसा कि आज उनके खुद के मुल्क हिंदुस्तान में हर कोई उनका मुरीद बना हुआ है।

क्या कमाल कर गए जावेद अख्तर 
लाहौर में बोलते हुए जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को ऐसा आड़े हाथों लिया कि किसी से जवाब तक नही बना। गीतों और गजलों की भाषा में बात करने वाले जावेद ने सब छोड़ 26/11 हमले पर पाकिस्तान को खरी - खरी सुना दी। अख्तर यहीं नहीं रुके लगातार बोलते गए और कहा कि यहां मैं तकल्लुफ से काम नहीं लूँगा।

हमने तो नुसरत के बड़े -बड़े फंक्शन किए। मेहंदी हसन के बड़े -बड़े फंक्शन किये। आपके मुल्क में लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ, तो हकीकत यह है। चलिए अब हम एक दूसरे  को इल्जाम नहीं दें, उससे बात नहीं होगी।

फिर तो छा ही गए जावेद 
जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में जो भी कहा वह जब उनके खुद के मुल्क हिंदुस्तान पहुंचा तो सबके मुंह से निकल पड़ा कि "वाह जावेद साहब वाह" अब ट्विटर पर तो जावेद अख्तर की तारीफों की बाढ़ सी आ गई है। तारीफ की हद तो तब हो गई जब लगातार जावेद अख्तर पर हमलावर रहने वाली कंगना रनौत ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए " वाह जावेद साहब वाह " कह दिया।