अब मुझे नहीं, इनकों मिले मौका: सीएम गहलोत के एक और विधायक ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

सीकर के खंडेला से विधायक महादेव सिंह खंडेला (Mahadev Singh Khandela) ने विधानसभा चुनाव 2023 लड़ने से इनकार कर दिया है। 

Ashok Gehlot

सीकर | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) एक और कांग्रेस सरकार फिर से रिपीट होने का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी और उनके ही कई विधायकों ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है। 

इस कड़ी में अब एक और कांग्रेस विधायक का नाम शामिल हो गया है। 

सीकर के खंडेला से विधायक महादेव सिंह खंडेला (Mahadev Singh Khandela) ने विधानसभा चुनाव 2023 लड़ने से इनकार कर दिया है। 

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही गहलोत सरकार में मंत्री हेमाराम चौधरी ने भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहते हुए टिकट ताजाराम को दिए जाने की बात कही थी।

इससे पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत ने भी चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी। 

क्या कहा सीकर विधायक खंडेला ने ?

सीकर विधायक महादेव सिंह खंडेला ने कहा कि मैं आगामी विधानसभा का चुनाव नहीं लडूंगा, क्योंकि मैं 80 साल का हो गया हूं। 

लेकिन मैं अपने बेटे डॉ गिरिराज सिंह के लिए टिकट की मांग करता हूं। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने बेटे को जिताने की अपील भी की। 

विधायक खंडेला ने ये घोषणा रविवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में कही। इस दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मलिक भी बैठक में मौजूद थे।

निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीता था पिछला चुनाव

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में महादेव सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी। 

हालांकि बाद उन्होंने कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दिया था। महादेव सिंह अभी राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष भी हैं।

1980 में महादेव सिंह खंडेला ने पहली बार कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था। 

इसके बाद वे 1985, 1993, 1998, 2003 और 2018 में विधानसभा चुनाव जीते। 

पंचायत समिति प्रधान हैं विधायक खंडेला के बेटे डॉ गिरिराज

आपको बता दें कि विधायक महादेव खंडेला के बेटे डॉ गिरिराज सिंह 35 साल के हैं और एमबीबीएस कर चुके हैं। 

उन्होंने 2020 में पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीता और खंडेला पंचायत समिति प्रधान के पद पर है।