रेगिस्तान में बाढ़ !: राजस्थान के सांचौर में टूटा बांध, शहर में घुसा पानी, खाली कराए गए घर-दुकान, बाड़मेर-सिरोही भी बेहाल

राजस्थान के सांचौर में टूटा बांध, शहर में  घुसा पानी, खाली कराए गए घर-दुकान, बाड़मेर-सिरोही भी बेहाल
Flood situation in Sanchore
Ad

Highlights

सांचौर में सुरावा बांध टूटने की खबर भी सामने आई है। जिसके चलते कई इलाके पानी में डूब गए हैं। यहीं नहीं, बांध के टूटने से नर्मदा लिफ्ट कैनाल में पानी बढ़ने से वह भी टूट गई। यह पानी शहर की तरफ बढ़ रहा है।

जयपुर । अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब राजस्थान में कोहराम मचा रहा है। 

तूफान के असर से राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। 

कई इलाकों में पिछले 36 घंटों से भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में निचले क्षेत्र पानी-पानी हो गए हैं। 

भारी बारिश की मार झेल रहे बाड़मेर, सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, अजमेर, कोटा समेत कई जिलों में चारों और पानी दिखाई दे रहा है इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनने से 500 से अधिक गांवों में ब्लैक आउट घोषित कर दिया गया है।

 गांवों में सैकड़ों कच्चे घर ढह गए तो दूसरी तरफ कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात है। वहीं कई इलाकों में 5 से 7 फीट तक घरों में पानी घुस गया।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में अब तक 13 इंच तक बरसात हो गई है।

सांचौर में टूटा सुरावा बांध  

वहीं, जालोर जिले के सांचौर के आसपास पिछले 36 घंटों से मूसलाधार बारिश हो रही है। 

इसी बीच सांचौर में सुरावा बांध टूटने की खबर भी सामने आई है। जिसके चलते कई इलाके पानी में डूब गए हैं।

यहीं नहीं, बांध के टूटने से नर्मदा लिफ्ट कैनाल में पानी बढ़ने से वह भी टूट गई। यह पानी शहर की तरफ बढ़ रहा है।

ऐसे में अब सांचौर शहर में भी पानी घूसने का खबरा मंडरा रहा है। 

प्रशासन पूरे शहर को खाली कराने की कोशिश में लगा हुआ हैै। 

बता दें कि, सांचौर शहर की आबादी 50 हजार है। 

बताया जा रहा है कि, बांध टूटने की जानकारी मिलते ही आधी रात को शहर में अफरा-तफरी मच गई। 

लोगों ने बाजार में अपनी दुकानें खाली करना शुरू कर दिया।  निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जाने लगी।

बाड़मेर-सिरोही के भी ऐसे ही हालात

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय भले ही ठंड़ा पड़ गया हो, लेकिन इसके असर से प्रदेश में भारी बारिश देखी जा रही है। 

राजधानी जयपुर में भी शनिवार से ही रूक-रूक कर हल्की बारिश का दौर देखा जा रहा है। 

रविवार को भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है और हल्की बारिश लगातार भिगो रही है। 

वहीं बाड़मेर और सिरोही में भी बाढ़ का खतरा मंडरी रहा है। 

यहां कई इलाकों में 5-5 फुट तक पानी भर गया है।

लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू करने में लगी हुई हैं। 

Must Read: 12 अप्रैल को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, यहां होगा स्टॉपेज

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :