याद आई फिल्म ’थ्री ईडियट्स’ : अस्पताल में नहीं मिली व्हीलचेयर तो बेटे को तीसरी मंजिल से स्कूटी पर ले आया पिता, Video Viral

कोटा के एमबीएस अस्पताल में एक ऐसा मामला देखने को मिला, जिसे देख आमिर खान की फिल्म ’थ्री ईडियट्स’ का वो सीन याद आ गया जिसमें अपने दोस्त की जान बचाने लिए आमिर उसे स्कूटी पर बैठाकर सीधे अस्पताल में घुस जाते हैं। 

Kota MBS Hospital

कोटा । कोटा के एमबीएस अस्पताल में एक ऐसा मामला देखने को मिला, जिसे देख आमिर खान की फिल्म ’थ्री ईडियट्स’ का वो सीन याद आ गया जिसमें अपने दोस्त की जान बचाने लिए आमिर उसे स्कूटी पर बैठाकर सीधे अस्पताल में घुस जाते हैं। 

ये सीन तो फिल्मी था, लेकिन कोटा के सबसे बड़े अस्पताल में ऐसा ही रियल सीन देखकर हर कोई हैरान रह गया।

बेटे के पैर में प्लास्टर के लिए पहुंचा था पिता

दरअसल, कोटा जिले में एक वकील पिता अपने बेटे के पैर में फैक्चर होने पर प्लास्टर के लिए अस्पताल पहुंचा था।

लेकिन अस्पताल में व्हीलचेयर और स्ट्रेक्चर उपलब्ध नहीं होने के चलते उसे मजबूर होकर अपनी स्कूटी को ही अस्पताल की बिल्डिंग के अंदर लेकर जाना पड़ा।

अस्पताल की तीसरी मंजिल पर ले गया स्कूटी

बताया जा रहा है कि अस्पताल में पिता को व्हीलचेयर और स्ट्रेक्चर नहीं मिलने के बाद उसने कर्मचारी से परमिशन लेकर ही स्कूटी मंगवाई और लिफ्ट के जरिए तीसरी मंजिल पर ले जाकर अपने बच्चे को बाहर लेकर आया।

अस्पताल की लिफ्ट और तीसरी मंजिल तक मरीजों के बीच स्कूटी दौड़ती देख वहां मौजूद हर कोई हैरान था।

इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किस तरह से पिता अपने बेटे को स्कूटी पर बैठाकर अस्पताल की लिफ्ट में और परिसर में घूम रहा है। 

वीडियो आया सामने तो मचा हड़कंप

इस नजारे का जब वीडियो और तस्वीरें सामने आई तो अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

अस्पताल में बदहाल प्रबंधन की पोल खुलने लगी तो अधिकारियों में अफरा-तफरी देखी गई। 

इस तरह की तस्वीरे आने के बाद ये मामला गरमाने लगा। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और वकील साब से बात करके पूरी स्थिति जानकर ली। 

गौरतलब है कि राजस्थान में सरकारी अधिकारियों द्वारा चिकित्सा व्यवस्थाएं और अस्पतालों की हालत चुस्त और दुरुस्त होने का दावा किया जाता है, लेकिन इस हकीकत की तस्वीर ने सभी की पोल खोलकर रख दी।