पबजी वाली प्रेमिका: प्रेमी के लिए पाकिस्तान से भारत आई चार बच्चों की मां, पति ने लगाई गुहार- मोदी जी मेरी पत्नी को वापस भेज दो

प्रेमी के लिए पाकिस्तान से भारत आई चार बच्चों की मां, पति ने लगाई गुहार- मोदी जी मेरी पत्नी को वापस भेज दो
Ad

Highlights

अपने प्रेमी सचिन को ढूंढती हुई ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा हैदर को यहां की पुलिस ने 4 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसके बाद सीमा के पति ने सऊदी अरब से वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री मोदी जी से मदद की गुहार लगाई है।

नई दिल्ली | ये तो सभी को पता है कि पाकिस्तान में किस-किस तरह के कारनामे होते आए हैं, लेकिन अब एक ऐसा कारनामा भी सामने आया जिसका लिंक भारत से जुड़ गया है। 

इन दिनों पाकिस्तान से भारत पहुंची चार बच्चों की मां सीमा हैदर काफी चर्चा में बनी हुई है। 

खबरों की माने तो सीमा हैदर अपने प्यार को पाने के लिए पति का घर छोड़कर सीमा पार कर ग्रेटर नोएडा पहुंच गई है।

जिसके बाद उसके पति गुलाम हैदर (Seema Ghulam Haider) ने भारत की मोदी सरकार से उसकी पत्नी सीमा और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने का आग्रह किया है। 

अपने प्रेमी सचिन को ढूंढती हुई ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा हैदर को यहां की पुलिस ने 4 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिसके बाद सीमा के पति ने सऊदी अरब से वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री मोदी जी से मदद की गुहार लगाई है।

तो ऐसे सामने आई पबजी वाली प्रेम कहानी

प्यार अंधा होता है लेकिन इस कदर, ये तो किसी ने भी नहीं सोचा होगा। 

दरअसल, ये प्रेम पबजी गेम से शुरू हुआ और गदर फिल्म की तरह गदर मचाता गया। 

पबजी प्रेमी सचिन से मिलने के लिए पाकिस्तानी चार बच्चों की मां सीमा हैदर बिना कुछ सोचे समझे चारों बच्चों को लेकर तीन देशों की बॉर्डर को पार करते हुए ग्रेटर नोएडा पहुंच गई।

वह नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई। काठमांडू से वे पोखरा गए और वहां से उन्होंने बस ली और जांच के बावजूद अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए।

इसके बाद पाकिस्तानी महिला सचिन के साथ करीब एक महीने तक रही।

आखिरकार ये राज तो खुलना ही था, और एक दिन खुल गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सचिन और सीमा हैदर को गिरफ्तार कर लिया।

पाकिस्तानी महिला के पति ने लगाई ये गुहार

अब भले ही पत्नी घर छोड़कर प्रेमी के पास पहुंच गई हो, लेकिन पति भी आखिर पति होता है। 

महिला के गिरफ्तार होने की खबर मिलते ही उसके पति गुलाम हैदर ने सऊदी अरब से एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में दखल देकर उसकी पत्नी और बच्चे को वापस पाकिस्तान भेजने का आग्रह किया है। 

साथ ही पति ने ये भी आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को पबजी गेम के जरिए से भारत आने के लिए लालच दिया है।

महिला के पति ने ये भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी सीमा ने घर बेच दिया और पैसे व जेवर के साथ बच्चों को भी साथ चले गई।

फिलहाल सऊदी अरब में रह रहे सीमा के पति गुलाम हैदर का कहना है कि सीमा के साथ उनकी लव मैरिज हुई थी।

Must Read: गणपतसिंह हत्याकांड को लेकर पूरा गाँव हुआ एकजुट

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :